Araria Journalist Murder : दैनिक जागरण के पत्रकार की हत्या पर भड़का विपक्ष, चिराग बोले- इसके लिए CM जिम्मेदार
Araria Journalist Murder बिहार के अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड में शुक्रवार की सुबह पत्रकार की हत्या के लिए लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के सुप्रीमो व जमुई के सांसद चिराग पासवान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम को बिहार में हो रहे अपराधों के आंकड़े पीड़ितों के परिवारों को दिखाना चाहिए।
By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Fri, 18 Aug 2023 12:25 PM (IST)
Araria Dainik Jagran Journalist Murder : पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। बिहार के अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड में शुक्रवार की सुबह दैनिक जागरण के पत्रकार की हत्या के लिए लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के सुप्रीमो व जमुई के सांसद चिराग पासवान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है।
चिराग पासवान ने बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अपराध किसी भी तरह का हो रहा हो, इसका अर्थ यह नहीं है कि आपका अपराध, अपराध नहीं है।
चिराग ने अररिया में पत्रकार की हत्या के मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार के उस बयान को लेकर पलटवार करते हुए यह बात कही, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि आंकड़े देखें तो बिहार में अपराध सबसे कम है।
चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आप आंकड़ों पर मत जाइए। उस पुलिस अधिकारी के घर जाकर उसके परिवार को आंकड़े बताइए, जिन्होंने अपने इकलौते कमाने वाले को खो दिया है। सीएम उस पत्रकार के घर जाकर परिवार को आंकड़े दिखाएं, जिसकी हत्या हुई है।
VIDEO | “He (Nitish Kumar) should go show these statistics to families of police officials who lost their sole bread-winner, he should show it to the family of that journalist (shot dead in Araria),” says LJP chief @iChiragPaswan on Bihar CM's 'crime in Bihar is less than other… pic.twitter.com/9zuB4VoJLX
— Press Trust of India (@PTI_News) August 18, 2023
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
बता दें कि शुक्रवार सुबह अररिया में दैनिक जागरण के संवाद सूत्र विमल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। विमल के सीने पर गोली मारी गई है।सीने पर गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। चार वर्ष पहले उनके छोटे भाई कुमार शशिभूषण उर्फ गब्बू की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।भाई की हत्या के मामले में फिलहाल कोर्ट में सुनवाई चल रही है। पत्रकार विमल इस मामले में इकलौते गवाह थे। फिलहाल विमल की हत्या को इसी एंगल से देखा जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।