नीतीश सरकार का बड़ा फैसला! अब कलाकारों को मिलेगा प्रशिक्षण, सभी जिलों में खुलेंगे आम्रपाली केंद्र
राज्य कैबिनेट से स्वीकृति के बाद आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खोलने की योजना नए वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रारंभ होगी। इसके लिए दस करोड़ 86 लाख अस्सी हजार रुपये की खर्च करने की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। इसके लिए अलावा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भी नौ करोड़ 34 लाख 80 हजार रुपये व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के कलाकारों को अब उनके जिले में ही प्रशिक्षण मिल सकेगा। नवोदित एवं युवा कलाकारों को सुयोग्य शिक्षकों के द्वारा शास्त्रीय नृत्य, संगीत, वाद्य यंत्र एवं अन्य से संबंधित विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए राज्य के सभी 38 जिलों में आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे।
राज्य कैबिनेट से स्वीकृति के बाद कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने इस दिशा में कवायद शुरू कर दी है। आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खोलने की योजना नए वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रारंभ होगी। इसके लिए दस करोड़ 86 लाख अस्सी हजार रुपये की खर्च करने की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है।
इसके लिए अलावा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भी नौ करोड़ 34 लाख 80 हजार रुपये व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
विभाग के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 एवं 2026-27 तक योजना का कार्यान्वयन किया जाएगा। समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि इस योजना को आगे के वर्षों के लिए विस्तारित करना है या नहीं।
आउटसोर्सिंग पर बहाल होंगे 152 शिक्षक
सभी 38 जिलों में आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए मकान किराये पर लिए जाएंगे। प्रत्येक जिले में इसके लिए तीन हजार वर्गफीट का मकान चिह्नित किया जाएगा जहां कलाकारों को प्रशिक्षण मिलेगा।प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र में चार शिक्षक होंगे जो अलग-अलग विधाओं का प्रशिक्षण देंगे। सभी 38 जिलों के लिए कुल 152 शिक्षकों की आवश्यकता होगी। इन शिक्षकों का नियोजन आउटसोर्सिंग के माध्यम से किया जाएगा।ये भी पढे़ं- RJD-कांग्रेस में सब ठीक? अचानक Lalu Yadav ये मिलने पहुंचे अखिलेश, टिकट बंटवारे पर 'टेंशन' की खबरें
ये भी पढ़ें- KK Pathak: शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई! 24 स्कूलों के इतने शिक्षकों का वेतन बंद, तीन दिनों के अंदर...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।