तेजस्वी-तेजप्रताप की 'तपन' से तपेगा बजट सत्र, बिहार विधानसभा में बार-बार खड़े होने वाले 'नेताजी' अब शांत दिखेंगे
Bihar Politics अब बिहार में सरकार बदल गई है। ऐसे में अब जो नेता विधानसभा में सवालों की झड़ी लगा देते थे वह विपक्ष को सुनते हुए नजर आएंगे। अध्यक्ष के आसन के समक्ष जाकर हंगामा करने वाले अब अपने आसन पर रहेंगे और जो आसन रहा करते थे उनकी सक्रियता अध्यक्ष के आसन के आगे दिखेगी। विपक्ष के शोर में शांत बैठने वाले तेजस्वी यादव सवाल करते दिखेंगे।
भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। Bihar Political News In Hindi विधानसभा के अगले महीने से आरंभ हो रहे बजट सत्र (Budget Session) का नजारा कुछ इस तरह से दिखेगा कि चेहरे वही रहेंगे पर उनका अंदाज बदल जाएगा। जो सवाल को छीलने में महारत रखते थे वे अब संयत भाव से उसे सुनेंगे।
अध्यक्ष के आसन के समक्ष जाकर हंगामा करने वाले अब अपने आसन पर रहेंगे और जो आसन रहा करते थे उनकी सक्रियता अध्यक्ष के आसन के आगे दिखेगी।
चेहरे का किस्सा कुछ इस अंदाज में बदलेगा
विधानसभा (Bihar Assembly) के शीतकालीन सत्र तक नजारा यह था कि जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष यह कहते थे कि- अब अल्पसूचित प्रश्न लिए जाएंगे कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में विजय सिन्हा (Vijay Sinha) अपने आसन पर खड़े हो जाते। साथ में नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, प्रमोद कुमार व अन्य सभी अपनी सीट पर खड़े दिखते।संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी तो कभी श्रवण कुमार और मंत्री बिजेंद्र यादव समझाने की मुद्रा में खड़े होते पर अब यह नहीं दिखेगा। विपक्ष के शोर में शांत बैठने वाले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सवाल करते दिखेंगे।
साथ में आलोक मेहता, ललित यादव अन्य भी सवाल पर खड़े दिखेंगे। राजद अध्यक्ष के आसन के सामने वेल में आकर अपनी बात कहता दिखेगा। बीच-बीच में कांग्रेस के लोग भी इस दृश्य में साथ दिखेंगे।
सदन के मुख्य द्वार के आगे पाेर्टिको का दृश्य भी बदलेगा
जब विधानसभा का सत्र चल रहा होता है तो पारंपरिक रूप से विपक्ष के लोग अलग-अलग दिन पर अलग-अलग मद्दों के साथ विधानसभा के पाेर्टिको के बाहर प्रदर्शन करते हैं। अभी तक यह काम भाजपा द्वारा किया जा रहा था पर अब राजद, कांग्रेस के लोग सत्र की अवधि में पाेर्टिको नें नजर आएंगे। वाम दल तो वैसे भी नियमित रूप से प्रदर्शन करता रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।