Move to Jagran APP

Bihar Assembly Election: JDU का नया नारा- विकास पथ पर चल पड़ा बिहार, हां मैं नीतीश कुमार

Bihar Assembly Election 2020 जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नया देते व नीतीश कुमार पर फोकस करते हुए पोस्‍टर लॉन्‍च किया है। जल्‍दी ही यह पूरे बिहार में दिखाई देगा।

By Amit AlokEdited By: Updated: Sun, 19 Jul 2020 02:21 PM (IST)
Hero Image
Bihar Assembly Election: JDU का नया नारा- विकास पथ पर चल पड़ा बिहार, हां मैं नीतीश कुमार
पटना, जेएनएन। Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव काे लेकर सभी दलों की तैयारियां चल रहीं हैं। इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपना पोस्टर (Poster) लॉन्‍च किया है। पोस्‍टर में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का चेहरा आगे कर बताया गया है कि बिहार में उनका कोई विकल्‍प नहीं पार्टी इस पोस्‍टर को चुनाव के दाैरान राज्‍य भर में प्रचारित कर बताने की कोशिश करेगी कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इमानदार व विकास पसंद नेता का नाम है।

जेडीयू के पोस्‍टर पर लिखी ये बात

जूडीयू के पोस्टर पर नीतीश कुमार की तस्‍वीर पर लिखा है- ''विकास पथ पर चल पड़ा बिहार, मैं उसकी ही कतार हूं। बिहार के विकास में, मैं छोटा सा भागीदार हूं। हां मैं नीतीश कुमार हूं।'' पोस्‍टर पर जेडीसू का चुनाव चिह्न 'तीर' का निशान भी दिया गया है।

जल्‍दी ही हर जगह दिखेगा पोस्‍टर

बताया जा रहा है कि जेडीयू इस पोस्‍टर व इसमें दिए नारे का इस्‍तेमाल विधानसभा चुनाव में करेगा। पार्टी नीतीश कुमार की इमानदार व विकास वाली छवि पर फोकस करेगी। कुछ ही दिनों में यह पोस्‍टर हर जगह दिखने लगेगा।

नीतीश का विकल्‍प नहीं: नीरज

जेडीयू नेता और सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार कहते हैं कि यह पोस्टर पूरे बिहार में छा जाएगा। इमानदार और विकास पसंद लोग खुद को नीतीश कुमार बता सकते हैं। इमानदारी और विकास में उनका कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

लालू-तेजस्‍वी पर भी बोला हमला

नीरज कुमार ने इसी बहाने राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर हमला भी बोला। कोरोना संक्रमण के काल में तेजस्‍वी यादव द्वारा सरकार की आलोचना पर उन्‍होंने कहा कि आपदा काल में माखौल उड़ाने का लालू व तेजस्वी का राजनीतिक कुसंस्कार रहा है। लालू बाढ़ की प्राकृतिक आपदा का मजाक उड़ाते हुए प्रभावित लोगों से मछली मारने को कहते थे। वे आपदा पीड़ितों की राहत राशि हजम करते रहे। नीतीश कुमार की सरकार संवेदनशील है। स्थिति चुनौतीपूर्ण है, पर तेजस्वी यादव को सरकार के काम कम दिखाई देते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।