Bihar Politics: दिलचस्प हुआ चुनाव! नई पार्टी की हो सकती है एंट्री, सभी 243 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार
पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने कहा कि यदि राजनीतिक दल वकीलों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं देते तो वकील अपनी पार्टी बनाकर सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे। उन्होंने वकालत पेशे से जुड़े लोगों की उपेक्षा पर चिंता जताई और सभी दलों से कम से कम 25% टिकट वकीलों को देने की मांग की।

विधि संवाददाता, पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) को लेकर वकीलों ने राजनीति में सक्रिय भागीदारी का एलान कर दिया है।
पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) के वरीय अधिवक्ता एवं राज्य बार काउंसिल के सदस्य योगेश चंद्र वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि यदि राजनीतिक दल वकीलों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं देंगे तो राज्य के अधिवक्ता अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बनाकर सभी 243 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य की सात से आठ करोड़ मतदाताओं की संख्या में लगभग 50 लाख लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से वकालत के पेशे से जुड़े हैं। इसके बावजूद चुनाव में टिकट बंटवारे के दौरान वकीलों की लगातार उपेक्षा होती रही है।
वर्मा ने स्पष्ट किया कि सभी राजनीतिक दलों को कम से कम 25 प्रतिशत टिकट वकीलों को देने चाहिए, क्योंकि वकील समाज की धड़कनों को समझते हैं और न्यायिक दृष्टि से जनता की आवाज को मजबूती से रख सकते हैं।
उन्होंने कहा कि राजनीति में अपराधियों और धनबल वाले लोगों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। नए बिहार के निर्माण और उसके गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित करने के लिए वकीलों का राजनीति में आना अनिवार्य हो गया है। वर्मा ने कहा कि बिहार की भूमि तर्क, शास्त्रार्थ और लोकतांत्रिक असहमति का प्रतीक रही है, जिसे अब वकील नई दिशा देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।