Bihar Assembly Election पर कोराना इफेेक्ट, अब ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे उम्मीदवार
Bihar Assembly Election विधानसभा चुनाव के नामांकन के दौरान कोरोना संक्रमण नहीं फैले इसके लिए चुनाव आयोग ने पहल की है। अब उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे।
By Amit AlokEdited By: Updated: Thu, 23 Jul 2020 02:42 PM (IST)
पटना, स्टेट ब्यूरो। Bihar Assembly Election 2020: कोराना (Coronavirus) संक्रमण के कारण सियासी दलों द्वारा तय समय पर बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के विरोध के बीच निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। आयोग के निर्देश पर मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने नामांकन जमानत राशि ऑनलाइन जमा करने के लिए मॉड्यूल तैयार करने को सरकार को पत्र लिखा है। जिलों में शीघ्र ही ऑनलाइन नामांकन आवेदन लेने की सुविधा मुहैया कराने की तैयारी की जा रही है। आयोग की इस पहल से नामांकन प्रक्रिया के दौरान रिटॄनग अधिकारियों के कार्यालय में भीड़ जमा नहीं होगी।
सामान्य सीटों के लिए 10 हजार तो आरक्षित के लिए पांच हजार शुल्क सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि इस बार उम्मीदवारों को नामांकन फॉर्म ऑनलाइन भरने के साथ-साथ इसका शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करने की सुविधा उपलब्ध होगी। सामान्य सीटों से चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को 10 हजार रुपये जमा करने होंगे। जबकि, आरक्षित सीटों के एससी/एसटी उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के लिए पांच हजार रुपये का भुगतान करना होगा।
ऑनलाइन नामांकन प्रणाली को अधिक प्रभावी बना रहा आयोग दरअसल, आयोग द्वारा एप के तहत ऑनलाइन नामांकन का विकल्प मौजूद है, लेकिन यह ज्यादा चलन में नहीं था। इस बार, कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन नामांकन के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना है। ऑनलाइन प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है।
अधिकारियों को ऑनलाइन सुविधा के प्रारूप का दिया प्रशिक्षणमंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय में राज्य स्तर के अधिकारियों को ऑनलाइन सुविधा के प्रारूप के बारे में प्रशिक्षण दिया गया और ऑनलाइन पर्चा प्रस्तुत करने के लिए तैयार पोर्टल के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (बिहार) गोपाल मीणा ने बताया कि शीघ्र ही उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प होगा। शुल्क ऑनलाइन जमा करने की भी सुविधा होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।