Bihar Politics : 'अमित शाह जी आते रहिए', तेजस्वी यादव ने क्यों कह दी ये बात? बिहार में पिछड़ों के आंकड़ों पर BJP-RJD में चले शब्दबाण
Bihar Politics बिहार में Caste Based Survey को लेकर राजनीति गर्माने लगी है। केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah के दौरे ने इसे हवा दे दी है। इधर दूसरी ओर राजद नेता और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री Tejashwai Yadav ने शाह के दावों बेबुनियाद बताया है। भाजपा नेता Sushil Modi ने भी जाति गणना में पिछड़ा वर्ग के आंकड़ों को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है।
By AgencyEdited By: Yogesh SahuUpdated: Mon, 06 Nov 2023 02:44 PM (IST)
एएनअई, पटना। Bihar Politics : बिहार में जाति आधारित गणना (Caste Based Survey) को लेकर एक बार फिर सियासी उठापटक तेज हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Visit) ने रविवार को मुजफ्फरपुर में जनसभा के दौरान जब इस मुद्दे को हवा दी तो सियासी हलचल बढ़ गई है।
भाजपा (BJP) नेता खुलकर इस मुद्दे पर सामने आ गए। इसी क्रम में भाजपा नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) ने सरकार पर हमला बोला है।
वहीं, राजद (RJD) नेता और प्रदेश उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी इस मुद्दे पर सोमवार को प्रतिक्रिया देते हुए जमकर पलटवार किया है।
क्या यादव पिछड़ें नहीं हैं : तेजस्वी यादव
राजधानी पटना में राजद नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए हमला बोला।उन्होंने जाति आधारित सर्वे पर कहा कि वे कह रहे हैं कि पिछड़ों और अति पिछड़ों की संख्या कम हो गई है और यादवों की संख्या बढ़ गयी है।
क्या यादव पिछड़े नहीं हैं? ...वे किस आधार पर कह रहे हैं कि क्या बढ़ाया या घटाया गया है? हमारे पास वैज्ञानिक डेटा है। उनके पास इसका समर्थन करने का आधार होना चाहिए।वे ऐसा किस आधार पर कह रहे हैं? अगर बढ़ाना होता तो नीतीश कुमार कुर्मी समाज से हैं, तो कुर्मी समाज का बढ़ा दिया गया होता।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।