Bihar Bijli News: बिजली कंपनी की बल्ले-बल्ले! राजस्व में हुई 14 फीसद की बढ़ोतरी; 1852 करोड़ रुपए अधिक की वसूली
Bihar Bijli News बिजली कंपनी के सीएमडी संजीव हंस के अनुसार समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के राजस्व संग्रह में 1852 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ कुल संग्रह 15107 करोड़ रुपए का रहा। बिजली कंपनी के सीएमडी ने कहा कि यह उपलब्धि इस मायने में महत्वपूर्ण है कि 2019-20 में बिजली वितरण कंपनियों ने 8598 करोड़ रुपए का राजस्व संग्रह किया था।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिजली कंपनी ने समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड राजस्व की वसूली की है। वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में बिजली कंपनी के राजस्व संग्रह में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
बिजली कंपनी के सीएमडी संजीव हंस के अनुसार समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के राजस्व संग्रह में 1852 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ कुल संग्रह 15107 करोड़ रुपए का रहा।बिजली कंपनी के सीएमडी ने कहा कि यह उपलब्धि इस मायने में महत्वपूर्ण है कि 2019-20 में बिजली वितरण कंपनियों ने 8598 करोड़ रुपए का राजस्व संग्रह किया था।
बिजली कंपनी का घाटा और मुनाफा
बिजली कंपनियों का एटीएंडसी लॉस 2019-20 में 35.12 प्रतिशत था जो 2023-24 में घटकर 21.74 प्रतिशत पर आ गया है। बिलिंग 2019-20 में 75.41 प्रतिशत थी जो अब 83.11 प्रतिशत पर आ गयी है। संग्रह 86 प्रतिशत से बढ़कर 94.17 प्रतिशत हो गया है।बिजली कंपनी के अनुसार पहले जहां 50 प्रतिशत सें भी कम उपभोक्ताओं से भुगतान प्राप्त किया जाता था जो अब 85 प्रतिशत से भी अधिक है। बिजली वितरण कंपनियों ने अपने आय का स्त्रोत बढ़ाने के लिए विगत तीन वर्षों से पावर एक्सचेंज के माध्यम से बिजली की बिक्री करने की पहल भी की है। इससे इस वर्ष 2267 करोड़ रुपए की आय हुई है।
ये भी पढ़ें- Ajay Nishad का 'कमल' से मोहभंग, अब इस सांसद पर टिकी निगाहें; BJP का दूसरा विकेट भी गिरेगा?ये भी पढ़ें- जयनगर-पुणे, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर और बरौनी-कोयंबटूर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।