Bihar Bijli Connection: बिजली विभाग ने बनाया जबरदस्त प्लान! एक-एक मीटर की होगी जांच, इस गुनाह पर डायरेक्ट FIR
पटना जिला के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित पटना अंचल के पांचों आपूर्ति प्रमंडलों में एक सप्ताह में 151 के उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी मिली। 7.24 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। बिजली चोरी की पकड़ में आने वाले सभी उपभोक्ताओं पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। अधीक्षण अभियंता शंकर चौधरी ने बताया कि इस माह के अंत तक बिजली चोरी के विरुद्ध में छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।
जागरण संवाददाता, पटना। बिजली चोरी करने वाले सावधान हो जाएं। कई स्तर पर बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चल रहा है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी महेंद्र कुमार के निर्देश पर बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान तेज हो गया है।
एमडी ने साफ निर्देश दिया है कि डिस्कनेक्ट बिजली कनेक्शन वाले मीटर की जांच की जाए। इसमें बिजली चोरी पकड़ी जा रही है। सिर्फ पेसू क्षेत्र में 18462 उपभोक्ताओं का कनेक्शन डिस्कनेक्ट है।
पटना के ग्रामीण क्षेत्र में 151 के यहां मिली बिजली चोरी
पटना जिला के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित पटना अंचल के पांचों आपूर्ति प्रमंडलों में एक सप्ताह में 151 के उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी मिली। 7.24 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। बिजली चोरी की पकड़ में आने वाले सभी उपभोक्ताओं पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पटना ग्रामीण आपूर्ति प्रमंडल में 36, मसौढ़ी आपूर्ति प्रमंडल में 20, बिहटा आपूर्ति प्रमंडल में 17, बाढ़ आपूर्ति प्रमंडल में 51, फतुहा आपूर्ति प्रमंडल में 27 उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी मिली।मीटरों की जांच भी की जा रही है। अधीक्षण अभियंता शंकर चौधरी ने बताया कि इस माह के अंत तक बिजली चोरी के विरुद्ध में छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा। पटना अंचल में 482 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। बकायेदारों पर विशेष रूप से निगरानी की जा रही है।पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान अब तक 110 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया है। पेसू पूर्वी अंचल 57 तो पेसू पश्चिम अंचल 53 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। पेसू पूर्वी अंचल के अधीक्षण अभियंता मनीष कांत ने बताया कि मेरे अंचल में 9874 मीटर डिस्कनेक्ट है। सभी मीटारों की जांच कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि इसमें बिजली चोरी मिलते ही प्राथिमकी दर्ज कराई जा रही है। पेसू पश्चिम अंचल के अधीक्षण अभियंता संजीत कुमार ने बताया कि अंचल में 8548 उपभोक्ताओं का कनेक्शन डिस्कनेक्ट है। सबके मीटर की जांच कराई जा रही है। बिजली चोरी करने वालों पर प्राथिमी दर्ज कराई जा रही है।ये भी पढ़ें- Bihar Bijli Bill: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर! इस जरूरी काम के लिए अब आपके घर आएंगे सरकारी अधिकारी
ये भी पढ़ें- Bihar Bijli Chori: अब स्मार्ट मीटर से भी होने लगी बिजली चोरी, पुलिस ने 5 के खिलाफ दर्ज की FIR; ना करें ये गलती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।