Bihar Bijli Connection: स्मार्ट प्री-पेड मीटर का इंतजार खत्म, मिलने लगा बिजली कनेक्शन; पढ़ें पूरी खबर
Bihar Bijli Connection पेसू पूर्वी अंचल के अधीक्षण अभियंता मनीषकांत ने बताया कि अभियान चलाकर बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा। उपभोक्ताओं से संपर्क कर सर्विस वायर रखने का आग्रह किया जा रहा है। बिजली कनेक्शन देने के लिए जाने वाली टीम को वापस न लौटना पड़े। बिजली कनेक्शन के आवेदन के बाद जांच की जाती है तब बिजली कनेक्शन दिया जाता है।
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Smart Pre-paid Meter पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान क्षेत्र में बिजली कनेक्शन मिलने लगा। स्मार्ट प्री-पेड मीटर की कमी के कारण बिजली कनेक्शन नहीं मिल पा रहा था। सभी आपूर्ति प्रमंडलों को स्मार्ट प्री-पेड मीटर उपलब्ध कराया गया है। पेसू अभियंता स्मार्ट प्री-पेड मीटर के आते ही बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं।
पेसू क्षेत्र में अगस्त 2023 से स्मार्ट मीटर की उपलब्धता में कमी आ गई थी। बीच में मीटर आया और लग गया। पुराने स्मार्ट मीटर से कनेक्शन देने की पहल में पेसू अभियंताओं को तकनीकी रूप से सफलता नहीं मिली। वर्ष 2024 में पेसू बिजली कनेक्शन जारी नहीं कर सका है।
बिजली कनेक्शन के 27 हजार से अधिक आवेदन
अगस्त माह से अब तक पेसू क्षेत्र में बिजली कनेक्शन के लिए 27 हजार से अधिक आवेदन आया। इसमें से 7313 आवेदन रद्द हो गया। मीटर की कमी के कारण 2373 लोग बिजली कनेक्शन मिलने का इंतजार कर रहे हैं।पेसू पूर्वी अंचल के अधीक्षण अभियंता मनीषकांत ने बताया कि अभियान चलाकर बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा। उपभोक्ताओं से संपर्क कर सर्विस वायर रखने का आग्रह किया जा रहा है। बिजली कनेक्शन देने के लिए जाने वाली टीम को वापस न लौटना पड़े। बिजली कनेक्शन के आवेदन के बाद जांच की जाती है, तब बिजली कनेक्शन दिया जाता है।
ये भी पढ़ें- EPFO News: स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों को मिलेगा पीएफ का लाभ, क्षेत्र भविष्य निधि आयुक्त ने जारी किया निर्देश
ये भी पढ़ें- BPSC Teacher : फर्जीवाड़ा करनेवाला मुरौल का बीपीएससी शिक्षक बर्खास्त, विभाग के एक्शन से टीचर्स में टेंशन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।