Move to Jagran APP

Bihar Board 10th Result 2023: कब आएगा दसवीं का रिजल्ट, बिहार बोर्ड ने बताई ये तारीख

बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा देने वाले छात्र भी बेसब्री से अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं तो उनके लिए अच्छी खबर है। बिहार बोर्ड ने बताया कि 10वीं का रिजल्ट इसी महीने जारी किया जाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Deepti MishraUpdated: Tue, 21 Mar 2023 02:59 PM (IST)
Hero Image
बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट भी जल्द जारी करेगा।
जागरण डिजिलट डेस्क, पटना: Bihar Board 10th Result 2023 बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। विज्ञान, कला और वाणिज्य तीनों ही विभाग में लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बीच, बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा देने वाले छात्र भी बेसब्री से अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं तो उनके लिए अच्छी खबर है। बिहार बोर्ड ने बताया कि 10वीं का रिजल्ट इसी महीने जारी किया जाएगा।

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित करने के बाद बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि 10वीं के परीक्षा परिणाम भी इसी महीने जारी किए जाएंगे।

12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी

बिहार ​बोर्ड 12वीं में विज्ञान, कला और वाणिज्य तीनों ही वर्ग में लड़कियों ने बाजी मारी है। 472 नंबर लाकर विज्ञान वर्ग में आयुषी नंदन, 475 नंबर हासिल कर कला में मोहद्दसा और 475 नंबर के साथ ​वाणिज्य विभाग में सौम्या शर्मा ने टॉप किया है।

परीक्षा में बैठे 13 लाख से अधिक छात्र

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा कुल 13 लाख 4 हजार 586 छात्र-छात्राओं ने दी थी, जिनमें से 10 लाख 91 हजार 984 बच्चों ने परीक्षा पास की है। परीक्षा पास करने वालों में पांच लाख 51 हजार 960 लड़के और पांच लाख 39 हजार 988 लड़कियां हैं। कुल 83.7 प्रतिशत सफल हुए हैं।

टॉपर्स को मिलेगी प्रोत्साहन राशि और लैपटॉप

बिहार बोर्ड की 12वीं में तीनों संकाय वाणिज्य, कला और विज्ञान में प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र को एक लाख रुपये, एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। दूसरे स्थान पर रहने वाले छात्र को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं तीसरे स्थान पर आने परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

इसके अलावा तीनों संकाय में चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाले परीक्षार्थियों को 15-15 हजार रुपये और एक-एक लैपटॉप दिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।