Move to Jagran APP

Bihar Board 12th Exam 2024 Live Photos : इंटर की परीक्षा में देर से पहुंचे छात्रों का हंगामा, पत्थर बरसाए; दीवार फांदकर केंद्र में घुसने की कोशिश

BSEB 12th Board Exam 2024 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2024 गुरुवार से शुरू हो रही है। परीक्षा 12 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इसके लिए राज्य के 38 जिलों में 1523 केंद्र बनाए गये हैं। परीक्षा में 1304352 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें 677921 छात्र तथा 626431 छात्राएं होंगी।

By Jagran News Edited By: Yogesh Sahu Updated: Thu, 01 Feb 2024 12:46 PM (IST)
Hero Image
Bihar Board 12th Exam 2024 Live Photos : इंटर की परीक्षा में देर से पहुंचे छात्रों का हंगामा, पत्थर बरसाए
जागरण टीम, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2024 गुरुवार से शुरू हो रही है। परीक्षा 12 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इसके लिए राज्य के 38 जिलों में 1,523 केंद्र बनाए गये हैं। परीक्षा में 13,04,352 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 6,77,921 छात्र तथा 6,26,431 छात्राएं होंगी।

बिहार शरीफ: देर से पहुंचे छात्रों का हंगामा, दीवार फांदने का प्रयास

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन गुरुवार से शुरू हो गया। परीक्षा 12 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए जिला में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

बिहारशरीफ में 33 परीक्षा केंद्र, राजगीर में 3 परीक्षा केंद्र तथा हिलसा में 5 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इसी बीच लेट होने के कारण कई परीक्षार्थियों को प्रदेश नहीं दिया गया जिसके बाद छात्रों ने हंगामा किया।

कुछ छात्राएं गेट और दीवार फांदकर अंदर प्रवेश करती हुई नजर आईं। वहीं, कुछ बच्चों ने कहा कि उन्हें समय की जानकारी नहीं थी तो कुछ ट्रैफिक जाम का हवाला दिया।

बता दें कि 41 परीक्षा केंद्रों में छात्राओं के लिए 17 परीक्षा केंद्र तथा छात्रों के लिए 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 24657 छात्र एवं 20222 छात्रा, कुल 44879 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हो रहे है।

सेंट्रर पर छात्रों को प्रॉपर चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। एडमिट कार्ड से चेहरे का मिलान कर प्रवेश दिया जा रहा है। सेंटर के बाहर परिजनों की भीड़ उमड़ी हुई है।

वहीं, बातचीत के दौरान एक छात्रा ने बताया कि तैयारी पूरी है। परीक्षार्थियों को प्रथम पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के लिए निर्धारित समय 9:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात सुबह 9:00 बजे तक ही मिली तथा द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के लिए निर्धारित समय दोपहर 2 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात दोपहर के 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

डीएम ने बताया कि परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों पर 209 स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। साथ ही 12 गश्ती दल दंडाधिकारी, 10 उड़नदस्ता (जोनल दंडाधिकारी) तथा 6 सुपर जोनल दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

प्रत्येक परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की परिधि में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी निषेधाज्ञा लागू रहेगी। साथ ही कोचिंग संस्थानों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर बनाये रखने को कहा गया।

भागलपुर : देर से पहुंची छात्राओं को नहीं मिला प्रवेश, पत्थर बरसाए

भागलपुर शहर में गुरुवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई। शहर के क्राइस्ट चर्च गर्ल्स हाई स्कूल में 9:02 पर सुल्तानगंज के मुरारका कॉलेज की छात्राएं पहुंची थीं। लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। इसके बाद अक्रोशित छात्राओं ने स्कूल के गेट को ईंट-पत्थर से तोड़ने का प्रयास किया गया। छात्राओं ने पत्थर बरसाए, फिर दीवार फांदकर अंदर चली गईं। हालांकि उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया और केंद्र से बाहर कर दिया गया।

बांका : परीक्षा केंद्र के बाहर एडमिट कार्ड के साथ परीक्षार्थी।

बांका: में 28 केंद्रों पर हो रही परीक्षा

बांका जिले के 28 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। परीक्षा केंद्र के बाहर धारा 144 लागू है। जिला मुख्यालय के अलावा अमरपुर, बाराहाट, कटोरिया, फुली डूमर और रजौन प्रखंडों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन जीव विज्ञान की परीक्षा है। इसमें करीब 6000 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

मुंगेर : इंटर की परीक्षा शुरू, जांच के बाद मिली इंट्री

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से गुरुवार से जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा-2024 शुरू हो गई। जिला प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने की तैयारी की है। परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी 21 परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा है। पूरी जांच के बाद छात्रों को एंट्री दी गई है। जूते खुलवाकर जांच की गई। इस बार इंटर की वार्षिक परीक्षा में 18671 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें 9003 छात्राएं तथा 9668 छात्र इंटर की परीक्षा देंगे। इसमें 12381 परीक्षार्थी विज्ञान संकाय, 6133 परीक्षार्थी कला संकाय तथा 157 परीक्षार्थी वाणिज्य संकाय की परीक्षा में शामिल होंगे।

मुंगेर में इंटर की परीक्षा से वंचित की गई छात्राएं सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगीं।

मुंगेर : इंटर परीक्षा से वंचित छात्राएं उतरीं सड़क पर

मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग को छात्राओं ने गुरुवार सुबह जाम कर दिया। जमालपुर के एनसी घोष उच्च विद्यालय में छात्राओं को विलंब से पहुंचने पर एंट्री नहीं दी गई।

इसके बाद छात्राओं ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। जाम में डीएम और एसपीबी फंसे रहे, सूचना मिलते ही सदर एसीडीपीओ राजेश कुमार पहुंचे। छात्राओं से बातचीत की।

खगड़िया : आदर्श परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तरी में मोबाइल लेकर जा रहे छात्र को रोकते डीइओ।

खगड़िया : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 100 परीक्षार्थी ने दे पाए परीक्षा

खगड़िया जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शुरू हुई। चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। खगड़िया में निर्धारित नौ बजे के बाद शहर के जेएनकेटी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के पहुंचने के कारण प्रवेश से रोका गया। इसके बाद परीक्षार्थियों ने किया हंगामा। करीब 100 परीक्षार्थी कोसी महाविद्यालय और आर लाल कॉलेज के परीक्षा से वंचित कर दिए गए। लगातार हंगामा कर रहे छात्रों को समझने पहुंचे एडीएम राशिद आलम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहमत अली व कई वरीय पदाधिकारी।

गया में परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थी।

गया में परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थी।

गया : 59 केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे विज्ञान के परीक्षार्थी

गया जिले के सदर सहित चार अनुमंडल के 59 प्लस टू उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया। जहां प्रथम दिन पहली पाली में होने वाली जीव विज्ञान के परीक्षा देने विज्ञान संकाय के छात्र -छात्रा पहुंचे। मेन गेट पर ही उनकी तलाशी ली गई। 9.15 बजे में प्रश्न और उत्तर पुस्तिका मिल गई। पंद्रह मिनट का समय बच्चों को प्रश्न पढ़ने और समझने के लिए दिया गया। 9.30 बजे से छात्र-छात्राओं ने उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों का उत्तर लिखना शुरू किया। शिक्षा विभाग के अधिकारी हर केंद्र पर जाकर जायजा लेते रहे।

यह भी पढ़ें

Bihar Board 12th Exam 2024: इंटरमीडिएट की परीक्षा आज,आधा घंटा पहले ही करना होगा प्रवेश, जरा सी चूक पड़ेगी भारी

BSEB 12th Exam: अब जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देंगे स्‍टूडेंट्स, एग्‍जाम हॉल इस वजह से आधे घंट पहले करा दी जाएगी एंट्री

Bihar Weather Today: बारिश से फिर बिगड़ेगा बिहार का मौसम, 13 फरवरी तक बढ़ेगी परेशानी; पढ़ें प्रदेश के मौसम का ताजा हाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।