Move to Jagran APP

BSEB 12th Result 2018: याद रखें तारीख, 13 से 20 जून के बीच होगी स्क्रूटनी

बिहार बोर्ड के बारह लाख परीक्षार्थियों का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया। जिन छात्रों को कम नंबर मिले हैं वो 13 जून से 20 तक के बीच स्क्रूटनी करा सकते हैं।

By Kajal KumariEdited By: Updated: Thu, 07 Jun 2018 11:15 PM (IST)
Hero Image
BSEB 12th Result 2018: याद रखें तारीख, 13 से 20 जून के बीच होगी स्क्रूटनी
पटना [जेएनएन] बिहार के 12 लाख स्टूडेंट्स के लिए खुशियों का दिन है क्योंकि आज उनकी बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। साइंस स्ट्रीम से 44.71% छात्र सफल घोषित किए गए हैं तो वहीं आर्ट्स में 61.32% और कॉमर्स में 91.32% छात्रों ने सफलता पाई है।  

लेकिन जिन छात्रों को कम नंबर मिले हैं उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि जो छात्र फेल हुए हैं, वह 13 जून से 20 तक के बीच स्क्रूटनी करा सकते हैं।

बता दें कि आज के रिजल्ट पर ही छात्रों के आगे के करियर की दिशा तय होगी। बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा कि राज्य में निष्पक्ष और भ्रष्टाचार मुक्त परीक्षा ली गई और पहली बार 50 फीसदी ऑबजेक्टिव सवाल पूछे गए थे। इस बार प्रैक्टिकल में होम सेंटर खत्म कर दिया गया था।

10% का मिलेगा ग्रेस नंबर

इंटरमीडिएट रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने जरूरतमंद परीक्षार्थियों को अधिकतम 10 फीसदी ग्रेस अंक दिया है। यह फैसला बोर्ड ने पहली बार किया है। ग्रेस अंक देने की नियमावली तय कर दी है। 

1500-1500 रुपये प्रति माह की स्कॉलरशिप दी जाएगी

इस बार बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 12 लाख परीक्षार्थियों ने दी थी। बिहार सरकार की ओर से  इंटर बोर्ड के पहले पांच टॉपरों को 1500-1500 रुपये प्रति माह की स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्कॉलरशिप की अवधि 12वीं के बाद चुने गए कोर्स के आधार पर तय होगी।

तीनों संकायों का आज रिजल्ट हुआ जारी

आज शाम बारहवीं के एक साथ तीनों स्ट्रीम (Bihar Class 12 Arts Result 2018, Bihar Class 12 Commerce Result 2018 और Bihar Class 12 Science Result 2018) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 20 जून को घोषित किया जाएगा। 

बता दें कि बिहार बोर्ड इंटर परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू हुईं थीं जो 16 फरवरी 2018 तक चली थीं। प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 11 जनवरी से 25 जनवरी के बीच आयोजित हुई थीं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।