Move to Jagran APP

Bihar Board Exam 2025: इंटर और मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, अब 25 नवंबर तक जमा करें आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा-2025 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 25 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही जो छात्र रजिस्ट्रेशन से वंचित हैं वे भी 23 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भरने से संबंधित किसी भी समस्या के लिए छात्र BSEB के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

By Ravi Kumar(Patna) Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 19 Nov 2024 01:56 PM (IST)
Hero Image
इंटर और मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Board Exam 2025 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा-2025 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। इंटर व मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित विद्यार्थी अब 25 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इससे पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 नवंबर तक थी, जिसे बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया गया है।

परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि छात्रहित में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई गई है। इसके बाद फॉर्म भरने का मौका नहीं मिलेगा। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म विलंब शुल्क के साथ 25 नवंबर तक भर सकते हैं। अध्यक्ष ने बताया कि इंटर में अब तक 12 लाख, 74 हजार, 69 विद्यार्थी फॉर्म भर चुके हैं। वहीं, मैट्रिक में 15 लाख, 97 हजार, 646 विद्यार्थी अब तक परीक्षा फॉर्म भर चुके हैं।

इंटर व मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन का भी मिला मौका

इसके साथ-साथ इंटर व मैट्रिक परीक्षार्थी जो रजिस्ट्रेशन से वंचित हैं, वो अब 23 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। परीक्षा समिति ने कहा कि सत्र 2023-25 के विद्यार्थी, यानी 2025 वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी का अगर किसी कारण से अब तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा है तो वे 23 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा कर 25 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

इससे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 नवंबर थी, जिसे छात्रहित में बढ़ाकर विलंब शुल्क के साथ 23 नवंबर तक कर दिया गया है। अगर कोई परेशानी हो तो इंटर के विद्यार्थी बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर फोन कर सकते हैं। वहीं, मैट्रिक के विद्यार्थी 0612-2232074 पर फोन कर सकते हैं।

हस्ताक्षर युक्त रजिस्ट्रेशन कार्ड 21 तक करें अपलोड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को हस्ताक्षर युक्त रजिस्ट्रेशन कार्ड अपलोड करने की तिथि बढ़ा दी है। परीक्षा समिति ने कहा है कि वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए पंजीकृत विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कार्ड पर हस्ताक्षर कर 19 से 21 नवंबर तक अपलोड कर सकते हैं।

21 नवंबर तक विद्यार्थी माता-पिता व अभिभावक के हस्ताक्षरित घोषणा युक्त डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करना है, नहीं तो परीक्षा में शामिल होने के वंचित कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bihar STET Result 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया एसटीईटी का रिजल्ट, 70.25% अभ्यर्थी पास

ये भी पढ़ें- JEE Advanced Attempts: जेईई एडवांस्ड में 3 अवसर के फैसले को IIT कानपुर ने लिया वापस, छात्रों में निराशा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।