Bihar Board Free Coaching: बिहार बोर्ड की निशुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिए इस दिन होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी
निशुल्क आवासीय कोचिंग में नामांकन के लिए 11 वीं कक्षा (शैक्षणिक सत्र 2023-25) में पढ़ रहे विद्यार्थी जिन्होंने आनलाइन आवेदन किया है वहीं शामिल होंगे। परीक्षा समिति ने कहा है कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किए विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र पांच अप्रैल से वेबसाइट https//coaching.biharboardonline.com पर उपलब्ध रहेगा। जिसे विद्यार्थी डाउनलोड कर निर्धारित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पहले पहुंचेंगे।
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित निशुल्क निट व मेडिकल कोचिंग में नामांकन के लिए लिखित परीक्षा 10 अप्रैल को होगी। यह परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक संचालित होगी।
परीक्षा समिति ने कहा है कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किए विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र पांच अप्रैल से वेबसाइट https://coaching.biharboardonline.com पर उपलब्ध रहेगा।
जिसे विद्यार्थी डाउनलोड कर निर्धारित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पहले पहुंचेंगे। निशुल्क आवासीय कोचिंग में नामांकन के लिए 11 वीं कक्षा (शैक्षणिक सत्र 2023-25) में पढ़ रहे विद्यार्थी जिन्होंने आनलाइन आवेदन किया है वहीं शामिल होंगे।
11वीं-12वीं में अब 30 प्रतिशत प्रश्न पूछे जायेंगे लघु व दीर्घ उत्तरीय
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए मूल्यांकन योजना में बदलाव किया है। अब 11 वीं व 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं में योग्यता आधारित प्रश्न अधिक पूछे जाएंगे। लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय वाले प्रश्नों की संख्या कम रहेगी।
बोर्ड ने कहा है कि चालू सत्र में योग्यता आधारित प्रश्न ज्यादा संख्या में (वास्तविक जीवन की अवधारणाओं से संबंधित) प्रश्न पत्र का हिस्सा होंगे। 11 वीं से 12 वीं में 50 प्रतिशत प्रश्न योग्यता आधारित होंगे, इनमें एमसीक्यू, केस आधारित प्रश्न, श्रोत आधारित एकीकृत प्रश्न होंगे। पिछले साल तक ऐसे प्रश्नों की संख्या 40 प्रतिशत थी। अन्य बहुविकल्पीय प्रश्न पहले की तरह 20 प्रतिशत ही होंगे।
लघु उत्तर और दीर्घ उत्तर प्रकार के प्रश्नों के लिए संख्या को 40 प्रतिशत से घटा कर 30 प्रतिशत कर दिया गया है। प्रश्नों के इसी पैटर्न के आधार पर इन दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं होंगी। 11 वीं व 12 वीं में योग्यता आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों, केस आधारित प्रश्नों व श्रोत आधारित प्रश्नों की संख्या 50 प्रतिशत की होगी, जबकि अब तक ऐसे प्रश्नों की संख्या 40 प्रतिशत होती थी।नौवीं व 10 वीं में कोई बदलाव नहीं बोर्ड ने कहा है कि नौवीं व 10 वीं की मूल्यांकन योजना में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। दोनों कक्षाओं में योग्यता आधारित प्रश्नों की संख्या पहले की तरह ही 50 प्रतिशत, अन्य एमसीक्यू प्रश्नों की संख्या 20 प्रतिशत और लघु उत्तर व दीर्घ उत्तर वाले प्रश्नों की संख्या 30 प्रतिशत रहेगी।
बोर्ड पहले ही शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पाठ्यक्रम व सैंपल पेपर जारी कर चुका है। सीबीएसई नई शिक्षा नीति की सिफारिशों के आधार पर यह बदलाव किया है। सीबीएसई का जोर रटने की बजाय सीखने पर है। छात्रों की रचनात्मक और सोच क्षमताओं को विकसित करने पर जोर दिया जाएगा।ऐसे में बोर्ड ने प्रश्न पत्रों में वास्तविक जीवन स्थितियों की अवधारणा का आकलन करने वाले योग्यता आधारित प्रश्नों को शामिल किया है। सीबीएसई के एकेडमिक निदेशक जोसेफ एमनुएल की ओर से इस संबंध में स्कूलों को जानकारी भेज दी गई है।
ये भी पढ़ें- 2000 Rupee Note Exchange: दो हजार के नोट बदलने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बिहार के इस जिले से 14 गिरफ्तारये भी पढ़ें- Patna DM: IAS शीर्षत कपिल एक्शन में! इस वजह से रोक दिया 11 अधिकारियों का वेतन; अब 2 दिनों के अंदर...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।