Bihar Board 12th. Result 2022: बिहार बोर्ड 12वीं में 80% सफल, जानिए कौन हैं टॉपर्स और कहां व कैसे देखें रिजल्ट
Bihar Board 12th Result Update बिहार बोर्ड ने 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 80.15 फीसद परीक्षार्थी सफल रहे हैं। क्या है रिजल्ट और इसे कैसे व कहां देखें इस संबंध में हर जरूरी बात जानिए इस खबर में।
By Amit AlokEdited By: Updated: Wed, 16 Mar 2022 11:04 PM (IST)
पटना, ऑनलाइन डेस्क। Bihar Board Intermediate Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने इंटरमीडिएट (Intermediate) या 12वीं (12th) का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया गया है। इसे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, अपर मुख्य सचिव संजय कुमार तथा बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर जारी किया। इस परीक्षा में 13.5 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं, जिनमें 80.15 फीसद उत्तीर्ण रहे हैं। स्ट्रीम की बात करें तो सर्वाधिक 90.38 फीसद कॉमर्स में, फिर साइंस में 79.81 फीसद तथा आर्ट्स में 79 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। गाेपालगंज के बीएम इंटर कॉलेज के छात्र संगम 483 अंक प्राप्त कर आर्ट्स टॉपर बने हैं। बीडी कॉलेज (पटना) के अंकित गुप्ता कॉमर्स तो केएलएस कॉलेज (नवादा) के सौरव कुमार व अशोक हायर सेकेंडरी स्कूल (दाउदनगर, औरंगाबाद) के अर्जुन कुमार साइंस टॉपर घोषित किए गए हैं।
बिहार बोर्ड के 12वीं के टॉपर्स, एक नजर
टॉपर्स वेरिफिकेशन के बाद जारी हुआ रिजल्ट रिजल्ट के पहले मंगलवार तक बिहार बोर्ड ने साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स का वेरीफिकेशन किया। इसमें उनकी लिखावट का मिलान किया गया। साथ हीं उनके आईक्यू टेस्ट और इंटरव्यू लिए गए। इसके बाद अब रिजल्ट घोषित किया जा चुका है।
कैसे देखें इंटरमीडिएट का रिजल्ट, जानिए प्रक्रिया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर दाहिनी तरफ Result का ऑप्शन मिलेगा।
- Result पर क्लिक करें। इसके बाद कुछ नए ऑप्शन खुलेंगे। इनमें BSEB inter exams 2022 Result का लिंक भी खुलगा।
- एक नया पेज खुलेगा, जहां रोल नंबर, जन्म तिथि आदि मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।
- रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। आप इसे प्रिंट कर सकते हैं।