Move to Jagran APP

BSEB Deled Result OUT 2024: बिहार बोर्ड डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी, 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी पास

परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परीक्षाफल में 429159 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इस परीक्षा में कुल 568972 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। इस प्रकार इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की उत्तीर्णता प्रतिशत 75.43 प्रतिशत है। परीक्षा फल वेबसाइट https//secondary.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं। परीक्षा का आयोजन एक से 30 अप्रैल तक सीबीटी के माध्यम से नौ जिलों में किया गया था।

By Ravi Kumar(Patna) Edited By: Rajat Mourya Published: Fri, 14 Jun 2024 08:53 PM (IST)Updated: Fri, 14 Jun 2024 08:53 PM (IST)
बिहार बोर्ड डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Deled Exam Result Out 2024 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार को डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परीक्षाफल में 4,29,159 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

इस परीक्षा में कुल 5,68,972 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। इस प्रकार, इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की उत्तीर्णता प्रतिशत 75.43 प्रतिशत है। परीक्षा फल वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं।

वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से अभ्यर्थी अपने यूजर आइडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन समिति द्वारा एक से 30 अप्रैल तक सीबीटी के माध्यम से राज्य के नौ जिलों में किया गया था।

परीक्षा में उत्तीर्णता के लिए न्यूनतम पास अंक अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 35 प्रतिशत तथा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 30 प्रतिशत लाना अनिवार्य था।

राज्य में 306 डीएलएड कॉलेजों के 30,750 सीटों पर होगा नामांकन

इस परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट के अनुसार ही राज्य के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संबद्धता प्राप्त अध्यापक शिक्षा संस्थानों में नामांकन राज्य सरकार के आरक्षण नियमों, सरकार द्वारा उर्दू तथा कला, वाणिज्य एवं विज्ञान विषयों के लिए निर्धारित स्थान एवं अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय के लिए दी गई प्राथमिकता के आधार पर नामांकन लिया जाएगा। राज्य में 306 डीएलएड कालेजों के 30,750 सीटों पर नामांकन होना है।

ये भी पढ़ें- EPFO Claim: अब ईपीएफ से नहीं निकाल सकेंगे कोविड एडवांस राशि, 75% Amount को लेकर भी आया अपडेट

ये भी पढ़ें- Nitish Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, सरकार इन लोगों को देगी बेरोजगारी भत्ता; HRA भी बढ़ाया गया


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.