BPSC TRE: बीपीएससी ने जारी किया संशोधित रोस्टर, अब इतने पदों पर होगी नियुक्ति; 20 नवंबर तक आएगा परिणाम
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC TRE 3.0 Roster) ने प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के शिक्षकों के लिए संशोधित रोस्टर जारी कर दिया है। आयोग का लक्ष्य 20 नवंबर से पहले परिणाम जारी करना है। प्राथमिक विद्यालयों में 25505 और मध्य विद्यालयों में 18973 पदों पर भर्ती होगी। आयोग की वेबसाइट पर विषयवार और श्रेणीवार रिक्तियाें की सूची जारी कर दी गई है।
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों का संशोधित रोस्टर बुधवार को जारी कर दिया है। संशोधित रोस्टर प्राप्त होने के बाद आयोग ने परिणाम प्रकाशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के शिक्षकों का परिणाम 20 नवंबर से पहले जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। आयोग ने दोनों श्रेणी के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षाओं का अंतिम आदर्श उत्तर पहले ही जारी कर चुका है।
प्राथमिक विद्यालयों में होगी 25,505 शिक्षकों की नियुक्ति
आयोग ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय (कक्षा एक से पांच) में अध्यापकों के 25 हजार 505 तथा मध्य विद्यालय (कक्षा छह से आठ) में 18 हजार 973 पद चिह्नित हैं। इसमें सामान्य विषय के 19 हजार 842, उर्दू के पांच हजार 595 तथा बांग्ला के 68 पद हैं।
मध्य विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान के पांच हजार 623, सामाजिक विज्ञान के तीन हजार 789, हिंदी के दो हजार 813, अंग्रेजी के तीन हजार 494, संस्कृत के एक हजार 826 तथा उर्दू के एक हजार 428 पद हैं।आयोग की वेबसाइट पर विषयवार और श्रेणीवार रिक्तियाें की सूची जारी कर दी गई है। वहीं, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में 210 तथा मध्य विद्यालयों में 126 पद चिह्नित हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।