Bihar Bridge Collapse: बकरा पुल ढहने के मामले में बड़ा एक्शन, ठेकेदार-इंजीनियर पर गिरी गाज; 7 दिन में आएगी रिपोर्ट
Araria Bridge Collapse अररिया में 183 मीटर लंबा पुल मंगलवार को अचानक ढह गया। जल्द ही इसके यातायात के लिए खुलने की उम्मीद थी। लेकिन अब ढह जाने के बाद बिहार सरकार के काम की पोल खुल रही है। बता दे कि इससे पहले भी नवनिर्मित पुल ढह चुके हैं। तत्कालीन सहायक अभियंता अंजनी कुमार व कनीय अभियंता मनीष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Araria News: अररिया में बकरा नदी पर निर्माणाधीन पुल मंगलवार को ध्वस्त हो गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण कार्य विभाग ने तत्कालीन सहायक अभियंता अंजनी कुमार व कनीय अभियंता मनीष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
अंजनी कार्यपालक अभियंता के भी प्रभार में थे। इसके साथ ही विभागीय मंत्री अशोक चौधरी ने ठेकेदार सिराजुर रहमान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने व उसे काली सूची में डालने का निर्देश दिया है।
ग्रामीण कार्य विभाग की देखरेख में पुल बनवाया गया था
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत वह पुल ग्रामीण कार्य विभाग की देखरेख में बनाया जा रहा था। बहरहाल, विभाग के अभियंता प्रमुख ई. भगवत राम ने घटनास्थल के निरीक्षण व मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है।जांच समिति पुल के फाउंडेशन की गहराई, फाउंडेशन, सब-स्ट्रक्चर एवं सुपर-स्ट्रक्चर में प्रयुक्त सामग्रियों की मात्रा-गुणवत्ता व कराए गए कार्य के वर्कमैनशिप की विस्तृत जांच करेगी। सात दिनों के अंदर उसे अपनी जांच रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश है।
मुख्य अभियंता (पूर्णिया) निर्मल कुमार जांच समिति की अध्यक्षता करेंगे। एनआइटी (पटना) के डा. संजीव सिन्हा, पुल सलाहकार ई. बीके सिंह, राज्य गुणवत्ता समन्वयक ई. राजीव रंजन कुमार इसके सदस्य हैं। मंत्री ने बताया कि जांच में दोषी सिद्ध पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित सभी संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई होगी। आवश्यकता होने पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।
ये भी पढ़ें
Jitan Ram Manjhi: 'मंत्रालय देखकर माथा ठोकने लगे हम', बिहार आते ही मांझी का चौंकाने वाला बयान, कहा- मोदी जी ने..Lalu Yadav: 'ऊंची जातियों के पास...', रिसर्च के जरिए लालू ने फिर खेला कास्ट कार्ड; सियासी भूचाल आना तय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।