Bihar Budget Session Live Updates: सम्राट चौधरी ने विधानसभा में पेश किया बजट, कृषि क्षेत्र में 1.2 लाख करोड़ खर्च करने लक्ष्य
आज से बिहार के विधानसभा में बजट सत्र शुरू होने वाला है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास वित्त विभाग का भी दायित्व है और यह उनका पहला बजट होगा। बजट में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय पार्ट-2 के साथ नौकरी-रोजगार और शिक्षा पर फोकस रहेगा।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट (Budget Session) प्रस्तुत करेंगे। उनके पास वित्त विभाग का भी दायित्व है और यह उनका पहला बजट होगा। इस बार बजट आकार बढ़कर तीन लाख करोड़ होने की संभावना है।
पिछली बार यह 2.61 लाख करोड़ रुपये रहा था। बजट में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय पार्ट-2 के साथ नौकरी-रोजगार और शिक्षा पर फोकस रहेगा। शिक्षा विभाग और उद्योग विभाग के लिए बजट में सबसे अधिक वृद्धि की आशा है।
Bihar Budget Session Live: सीएम सम्राट चौधरी ने विधानसभा में पेश किया बजट
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विधानसभा में बजट पेश कर दिया है। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि कृषि क्षेत्र में साल 2028 तक 1.2 लाख करोड़ खर्च करने का लक्ष्य है।
बजट पेश करने पहुंचे सम्राट
विधानसभा सत्र की दूसरी पाली में मंगलवार को उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट पेश करने के लिए सदन में पहुंचे।
नंदकिशोर यादव ने भरा नामांकन
बिहार में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नंदकिशोर यादव ने नामांकन किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 15 फरवरी को निर्वाचन होगा। उन्होंने यह जिम्मेदारी देने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया।
Bihar Budget Session Live: शिक्षा विभाग और उद्योग विभाग के लिए बजट में सबसे अधिक वृद्धि
बजट में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय पार्ट-2 के साथ नौकरी-रोजगार और शिक्षा पर फोकस रहेगा। शिक्षा विभाग और उद्योग विभाग के लिए बजट में सबसे अधिक वृद्धि की आशा है।
कारण यह कि सरकार ने इस वर्ष लगभग दो लाख शिक्षकों को नौकरी दी है। ऐसे में शिक्षा विभाग के प्रतिबद्ध मद के आवंटन में पांच हजार करोड़ से अधिक की वृद्धि हो सकती है।