Bihar By Election: बेलागंज में सर्वाधिक और रामगढ़ में सबसे कम प्रत्याशी, चारों सीट पर 38 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत
Bihar Politics News Hindi बिहार में विधानसभा की चार सीटों तरारी रामगढ़ बेलागंज और इमामगंज पर उप चुनाव हो रहे हैं। यहां से कुल 38 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें से सिर्फ 5 महिलाएं हैं। तरारी में 10 रामगढ़ में 5 बेलागंज में 14 और इमामगंज में 9 प्रत्याशी हैं। मतदान 13 नवंबर को और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
राज्य ब्यूरो, पटना। विधायकों के सांसद निर्वाचित हो जाने के कारण बिहार में विधानसभा की चार सीटों (तरारी, रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज) पर उप चुनाव हो रहा। बहरहाल उन चारों क्षेत्रों में जीत के लिए जोर लगाने वाले कुल 38 रणबांकुरे रह गए हैं। सर्वाधिक 14 प्रत्याशी बेलागंज में हैं और सबसे कम पांच रामगढ़ में।
अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित इमामगंज में नौ और तरारी के मैदान में 10 प्रत्याशी हैं। नामांकन वापसी के अंतिम दिन बुधवार को कुल छह अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया। तरारी के चार और रामगढ़ के दो अभ्यर्थी रहे। बेलागंज और इमामगंज में एक भी अभ्यर्थी ने नाम वापस नहीं लिया।
इसी के साथ विधानसभा के चारों क्षेत्रों के प्रत्याशी स्पष्ट हो गए। इन चारों सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है। मतगणना 23 नवंबर को होगी। पिछली बार इनमें से तीन सीटों पर महागठबंधन विजयी रहा था। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के खाते में एकमात्र इमामगंज की सीट गई थी।
तरारी में कुल 14 नामांकन थे, जिनमें तीन महिलाओं के आवेदन थे। उनमें से दो ने नाम वापस ले लिया है। सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी की नीलू देवी और निर्दलीय चंद्रकांता देवी। उनके अलावा निर्दलीय अजीत राय और संजय कुमार शर्मा ने नाम वापस लिया है।
रामगढ़ के सात अभ्यर्थियों में एकमात्र महिला है। वहां सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के घुरेलाल राजभर और निर्दलीय विनीत मौर्य ने नामांकन वापस लिया है। नामांकन-पत्रों की छंटनी के बाद बेलागंज और इमामगंज में क्रमश: 14 और नौ अभ्यर्थी बचे थे, जो यथावत रह गए हैं।
मात्र पांच महिलाएं
कुल 38 अभ्यर्थियों में मात्र पांच महिलाएं हैं। उनमें तीन दलीय हैं और दो निर्दलीय। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक भी महिला प्रत्याशी नहीं। इमामगंज और बेलागंज में दो-दो महिला प्रत्याशी हैं। उनमें एक-एक दलीय हैं और एक-एक निर्दलीय। तरारी में एकमात्र महिला जन सुराज पार्टी की प्रत्याशी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।