Bihar By Election 2024 result LIVE: जीतनराम मांझी की बहू इमामगंज में पीछे, 1 सीट पर बसपा को बढ़त; तरारी में BJP आगे
Bihar bypoll results 2024 live: बेलागंज और इमामगंज विधानसभा क्षेत्र की मतगणना गया में हो रही है। वहीं, तरारी विधानसभा की मतगणना आरा में जबकि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना मोहनिया में कराई जा रही है। तरारी विधानसभा उपचुनाव में कुल 10 प्रत्याशियों, रामगढ़ विधानसभा में पांच, इमामगंज में नौ और बेलागंज विधानसभा उपचुनाव से 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।
Bihar Upchunav result live: बिहार के चार विधानसभा क्षेत्र (तरारी, रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज) में 13 नवंबर को हुए उपचुनाव से संबंधित मतों की गिनती शुरू हो गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से मतगणना को लेकर सभी तैयारियां शुक्रवार की शाम तक सुनिश्चित कर ली गईं। सीईओ (मुख्य निर्वाचन अधिकारी) कार्यालय में बने नियंत्रण कक्ष से सभी मतगणना केंद्रों पर नजर रहेगी। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होने के बाद दस बजे से रुझान आने लगेगा। इसके साथ ही 38 प्रत्याशियों का भाग्य का निर्णय शनिवार की शाम में हो जाएगा।
Ramgarh Election Result Live: रामगढ़ में दूसरे राउंड की गिनती पूरी, दीपा मांझी पीछे
रामगढ़ में दूसरे राउंड की गिनती हो चुकी है। यहां से बसपा प्रत्याशी आगे हैं। दूसरा राउंड में बसपा के सतीश कुमार यादव 3500 वोटों से आगे हैं। सतीश कुमार यादव (बसपा) को 13844 वोट, अशोक कुमार सिंह (बीजेपी) को 10344 वोट, अजीत कुमार सिंह (राजद) को 5723 वोट, सुशील कुमार कुशवाहा (जनसुराज) को 971 वोट मिले हैं।
Imamganj Election Result Live: इमामगंज में चौथे राउंड की गिनती पूरी, राजद आगे
इमामगंज में चौथे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। राजद के रौशन मांझी को 17204 वोट, दीपा मांझी को 16235 वोट, जन सुराज के जितेंद्र पासवान को 12657 वोट मिले हैं।
Imamganj By Election 2024 result LIVE: तीसरे राउंड की गिनती पूरी, राजद आगे; दीपा मांझी पीछे
इमामगंज में तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। राजद के रौशन मांझी को अब तक 13352 वोट मिले हैं। दीपा मांझी को 11048 वोट मिले हैं। वहीं जनसुराज के जितेंद्र पासवान को 9588 वोट मिले हैं।
Belaganj Election Result Live: बेलागंज में मनोरमा देवी आगे, विश्वनाथ कुमार सिंह पीछे
गया के बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में पहले चरण की गिनती पूरी हो गई है। यहां जदयू की मनोरमा देवी आगे चल रही हैं। वहीं, सुरेन्द्र यादव के बेटे औ राजद कैंडिडेट विश्वनाथ कुमार सिंह पीछे हैं। पहले राउंड में मनोरमा देवी को 7124 वोट और विश्वनाथ कुमार सिंह को 4721 वोट मिले हैं।
Imamganj Election 2024 result LIVE: तीसरे राउंड की गिनती में राजद आगे, दीपा मांझी पीछे
गया जिले के इमामगंज विधानसभा उपचुनाव में तीसरे राउंड की गणना चल रही है। इसमें राजद के रौशन कुमर आगे चल रहे हैं। दीपा मांझी दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, जनसुराज के जितेंद्र कुमार तीसरे नंबर पर हैं।
Tarari Election Result Live: तरारी में भाजपा 5500 वोटों से आगे
तरारी में तीसरे राउंड की गिनती जारी है। यहां लगभग 5500 वोटों से बीजेपी आगे चल रही है।
Tarari By Election 2024 result LIVE: तरारी में विशाल प्रशांत आगे, राजू यादव पीछे
तरारी में दूसरे चरण के मतों की गिनती के बाद 2678 मतों से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत विशाल आगे हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर माले के प्रत्याशी राजू यादव चल रहे हैं।
Bihar By Election Result Live: एक सीट पर बसपा आगे, महागठबंधन को भी मिली बढ़त
बिहार उपचुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। बिहार में मायावती की पार्टी बसपा एक सीट पर आगे चल रही है। रामगढ़ में बसपा सतीश यादव 7531 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। वहीं, भाजपा के अशोक कुमार सिंह दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा, राजद के अजीत सिंह तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।
Imamganj Election Result: इमामगंज में राजद आगे, प्रशांत किशोर की पार्टी दे रही कड़ी टक्कर
बिहार की चार सीटों पर वोटों की काउंटिंग जारी है। महागठबंधन एक सीट पर आगे है। इमामगंज में राजद के रौशन कुमार आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर जनसुराज के जितेंद्र पासवान हैं। तीसरे नंबर पर दीपा मांझी हैं।
Ramgarh Election Result: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतों की गिनती शुरू
Bihar Upchunav result live भभुआ जिले के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मोहनियां में मतगणना शुरू हो गई है। मोहनिया में मतगणना स्थल पर विधि व्यवस्था को लेकर पदाधिकारी व पुलिस जवान तैनात हैं।
Bihar By Poll Election result Live: तरारी में पहले चरण में लगभग 455 बैलेट पेपर की गिनती शुरू
तरारी में पहले चरण में लगभग 455 बैलेट पेपर की गिनती शुरू हुई है। इसके बाद ईवीएम मतों की गिनती शुरू होगी।
Bihar By Election 2024 result LIVE: तरारी में मतगणना शुरू, भारी संख्या सुरक्षा तैनात
तरारी में मतगणना शुरू हो गई है। थोड़ी देर में पहला रुझान सामने आएगा। मतगणना स्थल पर विधि व्यवस्था को लेकर पदाधिकारी व पुलिस जवान तैनात हैं
Bihar Upchunav result live: चार सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरू
चार सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है। अब थोड़ी देर पहला रुझान आएगा।
Tarari Vidhan Sabha Result: मतगणना स्थल पर सुविधा के लिए बने हैं कई काउंटर
तरारी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए जिला मुख्यालय स्थित कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय में बनाए गए मतगणना स्थल पर कई प्रकार की सुविधाओं के लिए अलग-अलग कई काउंटर की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की गई है। मतगणना स्थल परिसर में प्रवेश के साथ ही मीडिया कर्मियों के लिए काउंटर बनाया गया है।
इसके साथ जिला नियंत्रण कक्ष, मेडिकल काउंटर, आब्जर्वर और वरीय पदाधिकारी के बैठने के साथ-साथ कंप्यूटर, कर्मचारी, फोटो स्टेट की मशीन समेत कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
Bihar Bypoll Result Live 2024: बेलागंज और इमामगंज में उम्मीदवारों की बढ़ी धड़कन
बेलागंज और इमामगंज विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवारों की धड़कन बढ़ गई है। चूंकि उनके भाग्य का फैसला शनिवार को मतगणना के बाद होने वाला है। इसमें सबसे ज्यादा बेलागंज विधानसभा को लेकर जहां महागठबंधन, एनडीए और जनसुराज के उम्मीदवारों की धड़कन कुछ ज्यादा हीं बढ़ी हुई है। ऐसे तो यहां कुल 14 उम्मीदवार हैं, जबकि इमामगंज विधानसभा में महागठबंधन और एनडीए के उम्मीदवार कुछ ज्यादा ही परेशान हैं। इमामगंज विधानसभा में 09 उम्मीदवार हैं। इनका भाग्य का फैसला होने वाला है।
Bihar By Election 2024 result LIVE: मतगणना स्थल पर सुविधा के लिए बने कई काउंटर
तरारी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए जिला मुख्यालय स्थित कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय में बनाए गए मतगणना स्थल पर कई प्रकार की सुविधाओं के लिए अलग-अलग कई काउंटर की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की गई है। मतगणना स्थल परिसर में प्रवेश के साथ ही मीडिया कर्मियों के लिए काउंटर बनाया गया है। इसके साथ जिला नियंत्रण कक्ष, मेडिकल काउंटर, आब्जर्वर और वरीय पदाधिकारी के बैठने के साथ-साथ कंप्यूटर, कर्मचारी, फोटो स्टेट की मशीन समेत कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
Bihar By Election 2024 result: मतगणना को लेकर अतिरिक्त बलों की हुई प्रतिनियुक्ति
वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती एवं जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने संयुक्त अध्यक्षता में गया कॉलेज में बेलागंज व इमामगंज विधानसभा उपचुनाव के मतगणना के मद्देनजर बैठक की। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार, पुलिस उपाधीक्षक(यातायात) निशु मल्लिक, नगर पुलिस उपाधीक्षक-2 धर्मेन्द्र भारती तथा निर्वाचन संबंधित सभी पदाधिकारी शामिल हुए। वरीय पुलिस अधीक्षक ने मतगणना प्रक्रिया को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए, संबंधित पदाधिकारियों को मतगणना केंद्र की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना के दिन मतगणना केंद्र पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति करने, विधि-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Bihar bypoll results 2024 live: सुबह 10 बजे तक आएगा पहला रुझान
बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सुबह 10 बजे तक पहला रुझान सामने आएगा। काउंटिंग से पहले प्रत्याशियों की धुकधुकी शुरू हो गई है।