Bihar By Election voting 2024: उपचुनाव वाली चारों विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 53 प्रतिशत हुआ मतदान
Bihar Bypolls Voting 2024 Updates इमामगंज के 29 बूथों को छोड़कर शेष सभी बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान का समय दिया गया है। चुनाव आयोग की ओर से तरारी विधानसभा क्षेत्र में 332 बूथ रामगढ़ विधानसभा में 294 बूथ इमामगंज में 346 बूथ एवं बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में 305 बूथों की स्थापना की गई है।
डिजिटल डेस्क, पटना/गया/भोजपुर/ कैमूर। Bihar Upchunav Latest Update: बिहार में आज यानी 13 नवंबर को 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इन सीटों में गया की इमामगंज और बेलागंज, भोजपुर की तरारी और कैमूर की रामगढ़ विधानसभा सीट शामिल हैं। इन सीटों पर विरासत बचाने की लड़ाई है। इस उपचुनाव में कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। कुल 1277 बूथों पर सुबह सात बजे से कुल 12 लाख दो हजार 63 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव में सभी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आई। सुबह 7 बजे से ही मतदातन केंद्रों पर मतदाताओं की चहल पहल तेज हो गई थी।
गया के इमामगंज विधानसभा में उपचुनाव के दौरान सुरक्षा में लगे घुड़सवार दस्ता