Bihar News : बिहार में आगे बढ़ी विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग, नीतीश कैबिनेट में प्रस्ताव हुआ पास
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग चुनावी मौसम नजदीक आने के साथ और जोर पकड़ने लगी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने इस दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया है। दरअसल बुधवार को हुई कैबिनेट के बैठक में इसके लिए केंद्र से अनुरोध करने के प्रस्ताव को पारित किया गया है। इसके साथ ही अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगी।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने की पुनः मांग की।
देश में पहली बार बिहार में जाति आधारित गणना का काम कराया गया है। जाति आधारित गणना के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति के आंकड़ों के आधार पर अनुसूचित जाति के लिये आरक्षण सीमा को 16 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत,…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 22, 2023
कैबिनेट में कुल 40 प्रस्ताव हुए स्वीकृत
- बुधवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 40 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं।
- इसके अलावा बिहार में लागू हुए आरक्षण बिल को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजने का प्रस्ताव भी स्वीकृत हुआ है। बता दें कि नौवीं अनुसूची में शामिल होने पर आरक्षण नीति को कोर्ट में चैलेंज नहीं की जा सकेगा।
- कैबिनेट ने दो अन्य प्रस्ताव भी स्वीकृत किए हैं। पहले एजेंडे में सीएम नीतीश कुमार को बिहार में एससीएसटी, ईबीसी और ओबीसी के लोगों को 15 फीसदी आरक्षण बढ़ाने को लेकर धन्यवाद दिया गया।
- दूसरे एजेंडे में बिहार को स्पेशल स्टेटस देने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।
अपर मुख्य सचिव ने दी जानकारी
Patna, Bihar: S Siddharth, Additional Chief Secretary, Bihar says, "...For giving lands to the landless and houses to homeless families, there is a requirement to spend Rs 2.5 lakh crore... To get such a large amount, it is essential that the state gets the status of a special… pic.twitter.com/D8hZD4jQb5
— ANI (@ANI) November 22, 2023