Bihar Cabinet Portfolio: बिहार में मंत्रालय का हो गया बंटवारा, जानें किसे मिला कौन-सा विभाग, पढ़ें पूरी लिस्ट
Bihar Cabinet Ministry बिहार में शपथ लेने वाले मंत्रियों को मंत्रालय का बंटवारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास एक बार फिर से गृह विभाग रखा है । इसके अलावा उन्होंने सामान्य प्रशासन निगरानी समेत कई विभाग अपने पास रखे हैं। वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त स्वास्थ्य और खेल समेत कई विभाग मिले हैं। नीचे खबर में पढ़ें पूरी लिस्ट
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News: बिहार में शपथ लेने वाले मंत्रियों को मंत्रालय का बंटवारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास एक बार फिर से गृह विभाग रखा है । इसके अलावा उन्होंने सामान्य प्रशासन, निगरानी, निर्वाचन समेत कई विभाग अपने पास रखे हैं।
वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त, स्वास्थ्य और खेल समेत कई विभाग मिले हैं। वहीं, दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को कृषि, पथ निर्माण, गन्ना उद्योग समेत कई विभाग मिले हैं। विजय कुमार चौधरी को शिक्षा विभाग, जल संसाधन और भवन निर्माण मंत्रालय दिए गए हैं।
जदयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव को ऊर्जा, योजना एवं विकास समेत कई अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। और भी मंत्रियों के विभाग जानने के लिए नीचे पढ़ें पूरी लिस्ट...
यह भी पढ़ेंBihar Politics: नीतीश कुमार के जाने से तेजस्वी यादव को होंगे 5 बड़े फायदे, लोकसभा चुनाव में RJD कर सकती है कमाल
Bihar Weather Today: बिगड़ने वाला है बिहार का मौसम, अलर्ट जारी, फरवरी में ठंड पड़ेगी या नहीं? पढ़ें मौसम का ताजा हाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।