Move to Jagran APP

Bihar के इन 11 IPS अफसरों की बढ़ेगी मुश्‍किलें, पूरे साल इन पर रखी जाएगी निगरानी; इस वजह से उठाया गया बड़ा कदम

Bihar IPS Officers बिहार कैडर के 11 आइपीएस अधिकारियों ने अब तक अपनी अचल संपत्ति का ब्‍यौरा नहीं दिया है। इनसे वर्ष 2023 की वार्षिक अचल संपत्ति की विवरणी 31 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन समर्पित करने का अनुरोध किया था लेकिन इन्‍होंने अब तक ऐसा नहीं किया है। अब ऐसे आइपीएस अधिकारियों की वर्ष 2024 के पूरे वर्ष निगरानी स्वच्छता बाधित रहेगी।

By Rajat Kumar Edited By: Arijita Sen Updated: Thu, 08 Feb 2024 12:56 PM (IST)
Hero Image
आइपीएस अफसरों ने नहीं दिया अचल संपत्ति का ब्योरा।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार कैडर के 11 आइपीएस अधिकारियों ने तय समय सीमा के अंदर अपनी अचल संपत्ति का ऑनलाइन ब्योरा नहीं दिया है। इसमें एडीजी से लेकर एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। गृह विभाग ने सभी आइपीएस अधिकारियों से वर्ष 2023 की वार्षिक अचल संपत्ति की विवरणी 31 जनवरी, 2024 तक ऑनलाइन समर्पित करने का अनुरोध किया था।

विवरण न देने वालों में ये हैं शामिल

विवरण न देने वालों में आइपीएस अधिकारी पारसनाथ, पंकज कुमार राज, सुबोध कुमार विश्वास, आदित्य कुमार, राजीव रंजन-एक, मो. सैफुर रहमान, विद्या सागर, मनीष कुमार, कोटा किरण कुमार, हरिशंकर कुमार और मदन कुमार आनंद शामिल हैं।

जल्‍द से जल्‍द अचल संपत्ति का ब्‍यौरा देने का निर्देश

गृह विभाग ने पांच फरवरी को डीजीपी को लिखे पत्र में कहा है कि विभाग की ओर से 18 दिसंबर, नौ जनवरी और 23 जनवरी को पत्र लिखकर वार्षिक अचल संपत्ति की विवरणी स्पैरो सिस्टम में ऑनलाइन समर्पित करने को कहा गया था मगर 11 आइपीएस अधिकारियों ने अब तक वार्षिक अचल संपत्ति का विवरण समर्पित नहीं किया है।

अब ऐसे आइपीएस अधिकारियों की वर्ष 2024 के पूरे वर्ष निगरानी स्वच्छता बाधित रहेगी। गृह विभाग ने एक बार फिर डीजीपी को अपने स्तर से सूची में अंकित 11 पदाधिकारियों को विषय की गंभीरता और महत्ता से अवगत कराते हुए वर्ष 2023 की वार्षिक अचल संपत्ति आनलाइन समर्पित करने का निर्देश देने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें: BPSC TRE 3.0: इंतजार खत्म... बीपीएससी शिक्षक भर्ती की अधिसूचना जारी, पढ़ें आवेदन की प्रक्रिया, ये है अंतिम तिथि

यह भी पढ़ें: Bihar News: लालू परिवार की फिर बढ़ीं मुश्किलें, राबड़ी और मीसा को कोर्ट में पेश होने का आदेश; दोनों पहुंचीं दिल्ली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।