Bihar Cancer Hospital: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार के इस जिले में बनेगा कैंसर का विशेष अस्पताल
स्वास्थ्य विभाग ने यह प्रस्ताव हाल ही में तैयार किया है जिस पर मंत्रिमंडल ने भी बीते दिनों सहमति दे दी है। विभाग के अनुसार दरभंगा के गंगवारा अस्पताल को कैंसर अस्पताल के रूप में विकसित करने का जिम्मा होमी भाभा कैंसर अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर को सौंपा जाएगा। कार्य तय समय सीमा में हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और होमी भाभा कैंसर अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के बीच करार भी होगा।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Cancer Hospital प्रदेश की जनता को स्थानीय स्तर पर कैंसर के इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर हर प्रकार कोशिशें की जा रही हैं। इसी कड़ी में सरकार ने अब दरभंगा के गंगवारा में बनने वाले अस्पताल को गले, गर्दन के साथ ही मुंह के कैंसर रोग के विशिष्ट अस्पताल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय हाल के वर्षो में दरभंगा एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में मुंह और गर्दन के कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया है।
स्वास्थ्य विभाग ने यह प्रस्ताव हाल ही में तैयार किया है जिस पर मंत्रिमंडल ने भी बीते दिनों सहमति दे दी है। विभाग के अनुसार दरभंगा के गंगवारा अस्पताल को कैंसर अस्पताल के रूप में विकसित करने का जिम्मा होमी भाभा कैंसर अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर को सौंपा जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग और होमी भाबा कैंसर अनुसंधान केंद्र के बीच होगा करार
कार्य तय समय सीमा में हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और होमी भाभा कैंसर अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के बीच करार भी होगा। समझौता होने के बाद अस्पताल संचालन का जिम्मा भी होमी भाभा कैंसर अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के पास ही होगा। करार की अवधि दस वर्षो की होगी।करार की अवधि तक गंगवारा अस्पताल दरभंगा होमी भाभा कैंसर अस्पताल दरभंगा के रूप में जाना जाएगा। अस्पताल में सभी आवश्यक उपकरण, डाक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की टीम स्वास्थ्य विभाग मुहैया कराएगा।फिलहाल अस्पताल संचालन के लिए 10 करोड़ मुहैया कराए गए हैं। अस्पताल संचालन प्रारंभ होने के बाद इसका रखरखाव होमी भाभा केंद्र को ही करना होगा।
ये भी पढ़ें- BPSC Teacher Posting: इन तीन जिलों के लिए नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटित, KK Pathak ने दिए ये निर्देश
ये भी पढ़ें- Cyber Crime: झारखंड में साइबर ठगी करने वाले दो शातिर नवगछिया से गिरफ्तार, फ्रॉड से कमाए करोड़ों रुपये
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।