बिहार में और बढ़ा 'कार्टून विवाद', JDU ने महात्मा गांधी के चित्र से BJP पर किया पलटवार, कहा- हिम्मत है तो नकारो
नीरज कुमार ने सावरकर और नाथूराम गोडसे का नाम लेते हुए भाजपा पर पलटवार किया है। नीरज कुमार ने नाथूराम गोडसे की पत्रिका अग्रणी का हवाला देकर वीर सावरकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जदयू नेता नीरज कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आगाज आपने किया अंजाम तक हम ले जाएंगे फैसला आप करें हिम्मत है तो नकारो।
By Jagran NewsEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Thu, 26 Oct 2023 09:19 AM (IST)
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में कार्टून विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने भाजपा के वार पर आज फिर से पलटवार किया है। नीरज कुमार ने अपने x हैंडल पर पोस्ट करते हुए भाजपा पर बड़ा हमला बोला है।
नीरज कुमार ने सावरकर और नाथूराम गोडसे का नाम लेते हुए भाजपा पर पलटवार किया है। नीरज कुमार ने नाथूराम गोडसे की पत्रिका 'अग्रणी' का हवाला देकर वीर सावरकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
नीरज कुमार की पोस्ट से मच सकता है सियासी घमासान
दरअसल, जदयू नेता नीरज कुमार ने अपने x हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'आगाज आपने किया अंजाम तक हम ले जाएंगे, फैसला आप करें, हिम्मत है तो नकारो,नीरज कुमार ने 1945 में नाथूराम गोडसे द्वारा पब्लिश की गई पत्रिका 'अग्रणी' का हवाला दिया है।उन्होंने लिखा कि नाथूराम गोडसे द्वारा संपादित पत्रिका अग्रणी में लिखा गया है कि वित्त पोषक-सावरकर (अंग्रेज से माफी मांगने वाला) ने महात्मा गांधी, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस, राज गोपालाचारी, पंडित नेहरू आदि को रावण बताया था।
नीरज कुमार ने पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं को किया टैग
नीरज कुमार ने अपने X हैंडल पर पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, सुशील मोदी, मनोज शर्मा समेत कई नेताओं को टैग किया है। इसके अलावा उन्होंने bjp4india और bjp4bihar को भी टैग किया है।जानें कार्टून पर क्यों हुआ विवाद
दरअसल, जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने 25 अक्टूबर को अपने x हैंडल पर एक एनिमेटेड वीडियो पोस्ट किया था। जिसके बाद सियासी घमासान छिड़ गया था। इस पोस्ट में नीरज कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शरीर में टाइम बम फिट करके एक कार्टून बनाया था।इसके अलावा पीएम मोदी को रावण बनाते हुए कार्टून बनाया था। जिसमें उनके कईं प्रकार के मुख को दिखाया गया है। नीतीश कुमार टाइम बम लेकर आते हैं और पीएम मोदी पर प्रहार करते हैं।
नीरज कुमार का कहना था कि टाइम बम कोई व्यक्ति नहीं, 2024 का लोकसभा चुनाव है। वह फटेगा और महंगाई, बेरोजगारी, हिंसा और अन्य कुप्रवृतियों का नाश हो जाएगा।यह भी पढ़ें: यह तेजस्वी और नीतीश की कृपा...यूपी बीजेपी प्रवक्ता की बेटी का शिक्षक भर्ती में हुआ चयन, RJD ने किया कटाक्षयह भी पढ़ें: Chirag Paswan: चिराग पासवान का पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों पर बड़ा बयान, बताया- किस 'गठबंधन' की होगी जीत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।आगाज आपने किया अंजाम तक हम ले जाएंगे
फैसला आप करें, हिम्मत है तो नकारो
प्रमाण :-
"अग्रणी" पत्रिका, वर्ष- 1945
संपादक- नाथूराम गोडसे
वित्त पोषक- सावरकर (अंग्रेज से माफी मांगने वाला) ने महात्मा गांधी, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस, राज गोपालाचारी, पंडित नेहरू आदि को रावण बताया था pic.twitter.com/tWHp575DJ6
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) October 26, 2023