जाति के आधार पर बिहार में कौन 'बाहुबली', कुल 215 जातियां-6 धर्म; 2000 से ज्यादा लोग किसी मजहब को नहीं मानते
Bihar Caste based census report बिहार सरकार की ओर से कराई गई जातीय आधारित गणना की रिपोर्ट सोमवार को जारी की गई है। नीतीश-तेजस्वी सरकार में अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि राज्य में कुल 13 करोड़ से ज्यादा आबादी है। पढ़िए बिहार में कितने लोग हैं सभी धर्मों को मानते हैं और कौन सी जाति बाहुबली है...
किस धर्म में कितनी आबादी?
जातीय गणना की रिपोर्ट के मुताबिक, 215 जातियों और कुल 6 धर्मों को मानने वाले लोगों की गिनती गई है। इनमें हिंदुओं की संख्या 10 करोड्, 71 लाख 92 हजार 958 यानी 81.99 फीसदी है। वहीं मुस्लिम आबादी दो करोड् 31 लाख 49 हजार 925 यानी कुल आबादी की 17.70 फीसद हैं। इसके अलावा बौद्ध धर्म की आबादी एक लाख 11 हजार 201 यानी (.08%), ईसाई की 75 हजार 238 (.05%), सिख की 14 हजार 753 (.01%) और जैन की 12 हजार 523 (.0096%) है।रिपोर्ट के मुताबिक, एक लाख 66 हजार 566 (0.12%)लोग ऐसे भी हैं, जो अन्य धर्म या सभी धर्म को मानते हैं, जबकि दो हजार 146 (.0016%) लोग ऐसे हैं, जो किसी भी धर्म को नहीं मानते।जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी
जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी हो।लालू प्रसाद ने कहा कि जाति आधारित गणना के आंकड़े वंचितों, उपेक्षितों और गरीबों के समुचित विकास और तरक्की के लिए समग्र योजना बनाने एवं हाशिए के समूहों को आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने में देश के लिए नजीर पेश करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें यह भी पढ़ें - Bihar caste census: बिहार सरकार ने जारी की जातीय गणना रिपोर्ट, पढ़िए राज्य में किसकी कितनी आबादीहमारा शुरू से मानना रहा है कि राज्य के संसाधनों पर न्यायसंगत अधिकार सभी वर्गों का हो। केंद्र में 2024 से जब उनकी सरकार बनेगी तब पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाएंगे। दलित, मुस्लिम, पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी भाजपा को सत्ता से बेदखल करेंगे। -लालू प्रसाद यादव, राजद
राहुल ने रिपोर्ट के बहाने मोदी सरकार पर हमला
बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट (Bihar Caste based census report) आने के बाद कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा। राहुल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां OBC + SC + ST 84% हैं। केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ तीन OBC हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं। इसलिए, भारत के जातिगत आंकड़े जानना जरूरी है। जितनी आबादी, उतना हक - ये हमारा प्रण है।''(इस खबर में लिखे गए जातियों के नाम बिहार राज्य सरकार द्वारा जारी की गई जातिगत जनगणना की रिपोर्ट से जस के तस लिए गए हैं।)बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां OBC + SC + ST 84% हैं।
केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ़ 3 OBC हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं!
इसलिए, भारत के जातिगत आंकड़े जानना ज़रूरी है। जितनी आबादी, उतना हक़ - ये हमारा प्रण है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2023