Bihar Caste Census: आंकड़ों पर नहीं भरोसा तो केंद्र करा ले गिनती, संजय झा बोले- पहले AIIMS के लिए दिलाएं NOC
Bihar Caste Census जल संसाधन मंत्री संजय झा ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा को अगर राज्य सरकार द्वारा कराए गए जाति आधारित गणना के आंकड़े पर यकीन नहीं है तो केंद्र सरकार जनगणना के माध्यम से तमाम जातियों की गिनती करवा ले। जल संसाधन मंत्री ने दरभंगा एम्स मामले में पुन यह दोहराया कि इस परियोजना को लेकर भाजपा के जितने भी नेतागण धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Prince SharmaUpdated: Sat, 07 Oct 2023 06:45 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। जल संसाधन मंत्री संजय झा ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा को अगर राज्य सरकार द्वारा कराए गए जाति आधारित गणना के आंकड़े पर यकीन नहीं है तो केंद्र सरकार जनगणना के माध्यम से तमाम जातियों की गिनती करवा ले। इससे वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और भाजपा का संदेह भी दूर हो जाएगा। जदयू प्रदेश कार्यालय मे पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही।
एम्स निर्माण का एनओसी दिलवाएं
जल संसाधन मंत्री ने दरभंगा एम्स मामले में पुन: यह दोहराया कि इस परियोजना को लेकर भाजपा के जितने भी नेतागण धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं वे केंद्र सरकार से शोभन में एम्स निर्माण का एनओसी दिलवाएं। इसके मिलते ही वहां काम आरंभ हो जाएगा।
राज्य सरकार ने शोभन में एम्स के लिए 151.17 एकड़ जमीन मुफ्त मुहैया करायी गयी। इसके साथ ही मिट्टी भराई के लिए 309 करोड़ रुपए की मंजूरी भी राज्य कैबिनेट ने दी। पर केंद्रीय टीम ने उक्त जमीन को अनुपयुक्त करार दे दिया।
सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई जनवरी में
वहीं, बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार की ओर से कराई गई जातिगत गणना से संबंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि हम किसी राज्य सरकार को नीति बनाने या काम करने से नहीं रोक सकते। सिर्फ उसकी समीक्षा कर सकते हैं। अब इस मामले में अगली सुनवाई जनवरी 2024 में होगी।यह भी पढ़ें- Bihar Corruption: निगरानी टीम के हत्थे चढ़ा अमीन, 15 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार; ऐसे की गई थी प्लानिंग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।