Caste Survey: जाति आधारित गणना पर केंद्र के रवैये से भड़के बाप-बेटे, लालू-तेजस्वी ने BJP पर निकाली भड़ास
Bihar Caste Survey बिहार में जाति आधारित गणना के मामले को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। केंद्र ने जनगणना के संबंध में संवैधानिक और कानूनी स्थिति साफ करते हुए कहा कि संविधान के तहत केंद्र सरकार के अलावा कोई अन्य संस्था जनगणना या जनगणना जैसी कोई कार्रवाई करने की अधिकारी नहीं है।
लालू ने भाजपा पर हमला बोला
राजद के सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि भाजपा और संघ (आरएसएस) इस सर्वे को नहीं होने देना चाहते हैं। इन दोनों में ही गड़बड़ी है। यह एक सर्वे है।#WATCH | On the affidavit filed by Center in the Supreme Court on caste census, RJD chief & former Bihar CM Lalu Yadav says, "BJP and Sangh (RSS) don't want it (caste census). It is a survey." pic.twitter.com/8ivQctbhei
— ANI (@ANI) August 28, 2023
तेजस्वी भी भाजपा पर गरमाए
तेजस्वी ने कहा कि केंद्र ने तो लोकसभा में भी जाति गणना के लिए मना कर दिया था। कहा कि हर जगह विरोध करने वाले लोग इनके ही हैं।#WATCH | On the affidavit filed by Center in the Supreme Court on caste census, Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav says, "They have no knowledge. They only know how to lie and suppress the truth. They have opposed it even in the affidavit... It has been made clear that the BJP does… pic.twitter.com/0JeiKd2H0T
— ANI (@ANI) August 28, 2023