'जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी हो' जातीय गणना की रिपोर्ट पर बोले लालू, नीतीश की भी आई प्रतिक्रिया
बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी कर दी गई है। इससे स्पष्ट होता है कि राज्य में सामान्य वर्ग के लोगों की संख्या 15 प्रतिशत है। जातीय गणना की रिपोर्ट आने के बाद सीएम नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का रिएक्शन आया है। लालू यादव ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया है। वहीं सीएम नीतीश ने भी पूरी टीम को बधाई दी है।
By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 02 Oct 2023 02:34 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी कर दी गई है। इससे अब यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में किस जाति के कितने लोग रहते हैं। जातीय गणना की रिपोर्ट होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सीएम नीतीश का रिएक्शन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद पूरी टीम को बधाई दी है। नीतीश कुमार रिपोर्ट जारी होने के बाद एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित कर दिए गए हैं। जाति आधारित गणना के कार्य में लगी हुई पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई!'
उन्होंने आगे लिखा,'जाति आधारित गणना के लिए सर्वसम्मति से विधानमंडल में प्रस्ताव पारित किया गया था। बिहार विधानसभा के सभी नौ दलों की सहमति से निर्णय लिया गया था कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराएगी एवं दिनांक 02-06-2022 को मंत्रिपरिषद से इसकी स्वीकृति दी गई थी।'
सीएम ने लिखा, 'इसके आधार पर राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराई है। जाति आधारित गणना से न सिर्फ जातियों के बारे में पता चला है बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिली है। इसी के आधार पर सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।'
जल्द बुलाई जाएगी सर्वदलीय बैठक
इसके साथ नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट के मध्यम से यह भी बताया कि बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना को लेकर जल्द ही विधानसभा के उन्हीं नौ दलों की बैठक बुलाई जाएगी और जाति आधारित गणना के परिणामों से उन्हें अवगत कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- 'चुनाव प्रचार के दौरान बदल जाता है PM का रवैया', मनोज झा का मोदी पर तंज, बोले- कर रहे लोगों की पसंद पर टिप्पणी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।