Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar Ranji Trophy Match: आज रणजी ट्राफी में बिहार-छत्तीसगढ़ का मुकाबला, पढ़ें दोनों टीम के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Bihar vs Chhattisgarh Ranji Match बिहार की राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आज बिहार और छत्तीसगढ़ की टीम आमने सामने होगी। चार दिवसीय रणजी ट्राफी में पहली बार दोनों टीमें भिड़ेंगी। कम समय में बेहतर प्रदर्शन कर चौकाने वाली छत्तीसगढ़ की कमान भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्य रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज व गेंदबाज अमनदीप खरे के पास है शशांक सिंह उप-कप्तानी करते नजर आएंगे।

By Akshay Pandey Edited By: Sanjeev KumarUpdated: Fri, 12 Jan 2024 08:36 AM (IST)
Hero Image
रणजी ट्रॉफी में आज बिहार और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला (जागरण)

जागरण संवाददाता, पटना। Players in Bihar Ranji Team:  आज रणजी ट्रॉफी में बिहार और छत्तीसगढ़ का मुकाबला होने वाला है। रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप में छत्तीसगढ़ के विरुद्ध बिहार के तेज गेंदबाज वीर प्रताप सिंह पर शुक्रवार को सबकी नजर रहेगी। घरेलू क्रिकेट में विकटों का सैकड़ा पूरा कर चुके वीर छत्तीसगढ़ से भी रणजी खेल चुके हैं।

मुंबई के विरुद्ध पांच विकेट लेकर फार्म में चल रहे वीर को प्रतिद्वंद्वी टीम की मजबूती व कमजोरी दोनों की जानकारी है। मोइनुल हक स्टेडियम का विकेट गेंदबाजों की मदद कर रहा है, ऐसे में टास जीतने वाली टीम को संजीवनी मिल सकती है।

उधर, असम को 10 विकेट से हराकर बिहार से भिड़ने आई छत्तीसगढ़ का हौसला बुलंद है। मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने दम दिखाया, तो बाजी अपने पास हो सकती है।

चार दिवसीय रणजी ट्राफी में पहली बार दोनों टीमें भिड़ेंगी। कम समय में बेहतर प्रदर्शन कर चौकाने वाली छत्तीसगढ़ की कमान भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्य रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज व गेंदबाज अमनदीप खरे के पास है, शशांक सिंह उप-कप्तानी करते नजर आएंगे। शशांक, महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेलते हैं।

बल्लेबाज चले तो बल्ले-बल्ले

ओस के कारण शुरुआत में विकेट पर नमी रहेगी। इसका लाभ पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को मिल सकता है। मजबूत मुंबई के खिलाफ बिहार ने यह बताया है कि उसके गेंदबाजों में दम है। मेजबान टीम की गेंदबाजी की अगुवाई वीर करेंगे।

वह छत्तीसगढ़ से खेलते हुए 82 और बिहार की तरफ से 21 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं। अब बल्लेबाजों को रंग में लौटना होगा। वे चले तो बल्ले-बल्ले होगी। दारोमदार श्रवण निग्रोध, वैभव सूर्यवंशी, बाबुल, शकीबुल, बिपिन, सचिन और कप्तान आशुतोष अमन पर होगा।

स्टेडियम का हाल जस का तस

मुंबई के खिलाफ रणजी मैच के दौरान मोइनुल हक स्टेडियम की बदहाली की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई थीं। मैदान का हाल नहीं बदला है। सीढ़ियों पर सूखी घास है। जगह-जगह गंदगी अलग। मैदान, पवेलियन और ड्रेसिंग रूम बेहतर है। गुरुवार को पहले छत्तीसगढ़ फिर बिहार की टीम ने मैदान पर अभ्यास कर पसीना बहाया।

बिहार टीम

आशुतोष अमन (कप्तान), शकीबुल गनी (उप- कप्तान), बिपिन सौरभ (विकेटकीपर), बाबुल कुमार, सचिन कुमार सिंह, वैभव सूर्यवंशी, हिमांशु सिंह, रवि शंकर, ऋषभ राज, नवाज खान, विपुल कृष्णा, आकाश राज, बलजीत सिंह बिहारी, श्रवण निग्रोध, वीर प्रताप सिंह।

 छत्तीसगढ़ टीम

अमनदीप खरे (कप्तान) विश्वास मलिक, आशुतोष सिंह, शशांक सिंह, ऋषभ तिवारी, संजीत देसाई, एकनाथ करकर, शशांक चंद्राकार, शुभम सिंह, सौरभ मजूमदार, आशीष चौहान, वासुदेव बरेठ, गगनदीप सिंह, सुमित रूईकर, अनुज तिवारी, जीवेश बुट्टे, एम रवि किरण।

यह भी पढ़ें

Bihar Jobs: BPSC ने फिर निकाली बंपर वैकेंसी, 15 जनवरी से शुरू हो जाएगा आवेदन, लिखित और साक्षात्कार के आधार पर चयन

Lok Sabha Election 2024: 'एक बार कुर्सी तो आने दो, फिर बताएंगे हम क्या चीज हैं...' लोकसभा चुनाव लड़ेंगे गोपाल मंडल

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर