Bihar Ranji Trophy Match: आज रणजी ट्राफी में बिहार-छत्तीसगढ़ का मुकाबला, पढ़ें दोनों टीम के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
Bihar vs Chhattisgarh Ranji Match बिहार की राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आज बिहार और छत्तीसगढ़ की टीम आमने सामने होगी। चार दिवसीय रणजी ट्राफी में पहली बार दोनों टीमें भिड़ेंगी। कम समय में बेहतर प्रदर्शन कर चौकाने वाली छत्तीसगढ़ की कमान भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्य रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज व गेंदबाज अमनदीप खरे के पास है शशांक सिंह उप-कप्तानी करते नजर आएंगे।
जागरण संवाददाता, पटना। Players in Bihar Ranji Team: आज रणजी ट्रॉफी में बिहार और छत्तीसगढ़ का मुकाबला होने वाला है। रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप में छत्तीसगढ़ के विरुद्ध बिहार के तेज गेंदबाज वीर प्रताप सिंह पर शुक्रवार को सबकी नजर रहेगी। घरेलू क्रिकेट में विकटों का सैकड़ा पूरा कर चुके वीर छत्तीसगढ़ से भी रणजी खेल चुके हैं।
मुंबई के विरुद्ध पांच विकेट लेकर फार्म में चल रहे वीर को प्रतिद्वंद्वी टीम की मजबूती व कमजोरी दोनों की जानकारी है। मोइनुल हक स्टेडियम का विकेट गेंदबाजों की मदद कर रहा है, ऐसे में टास जीतने वाली टीम को संजीवनी मिल सकती है।
उधर, असम को 10 विकेट से हराकर बिहार से भिड़ने आई छत्तीसगढ़ का हौसला बुलंद है। मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने दम दिखाया, तो बाजी अपने पास हो सकती है।
चार दिवसीय रणजी ट्राफी में पहली बार दोनों टीमें भिड़ेंगी। कम समय में बेहतर प्रदर्शन कर चौकाने वाली छत्तीसगढ़ की कमान भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्य रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज व गेंदबाज अमनदीप खरे के पास है, शशांक सिंह उप-कप्तानी करते नजर आएंगे। शशांक, महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेलते हैं।
बल्लेबाज चले तो बल्ले-बल्ले
ओस के कारण शुरुआत में विकेट पर नमी रहेगी। इसका लाभ पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को मिल सकता है। मजबूत मुंबई के खिलाफ बिहार ने यह बताया है कि उसके गेंदबाजों में दम है। मेजबान टीम की गेंदबाजी की अगुवाई वीर करेंगे।वह छत्तीसगढ़ से खेलते हुए 82 और बिहार की तरफ से 21 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं। अब बल्लेबाजों को रंग में लौटना होगा। वे चले तो बल्ले-बल्ले होगी। दारोमदार श्रवण निग्रोध, वैभव सूर्यवंशी, बाबुल, शकीबुल, बिपिन, सचिन और कप्तान आशुतोष अमन पर होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।