Exit Poll आने के बाद अचानक दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, बिहार में मची खलबली; एक दिन पहले हुई थी I.N.D.I.A की बैठक
एक दिन पहले दिल्ली में इंडी गठबंधन की बैठक हुई थी। अब एग्जिट पोल आने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार अचानक दिल्ली पहुंच गए हैं। इसको लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। हालांकि अब तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह दिल्ली क्यों पहुंचे हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो वह एनडीए नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रविवार को अचानक दिल्ली पहुंच गए हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह दिल्ली क्यों पहुंचे हैं। इसको लेकर बिहार की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बता दें कि एक दिन पहले एग्जिट पोल सामने आया है। इसमें एनडीए की बढ़त को दर्शाया गया है।
वहीं, एक दिन पहले इंडी गठबंधन की बैठक भी हुई है। माना जा रहा है कि नीतीश दिल्ली में एनडीए के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
#WATCH | Bihar CM and JD(U) leader Nitish Kumar arrives in Delhi. More details awaited. pic.twitter.com/tcM8s8VISw
— ANI (@ANI) June 2, 2024
तेजस्वी ने क्या कहा था ?
बता दें कि कुछ दिनों पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दावा किया था कि चार जून के बाद कुछ बड़ा होने वाला है। इसके साथ उन्होंने नीतीश को महागठबंधन में भी शामिल होने का ऑफर दे दिया था। नीतीश के इस यात्रा से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त
गौरतलब है कि एग्जिट पोल पर एक नजर डालें तो 4 जून को पीएम मोदी तीसरी बार अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं। बिहार में भी एनडीए को जबरदस्त बढ़त मिल रही है। सीएम नीतीश की यह दिल्ली यात्रा निजी बताई जा रही है। वह सोमवार को वापस बिहार लौट आएंगे। यह भी पढ़ें-
Nitish Kumar: आ गए Exit Poll के नतीजे, अब सीधा दिल्ली जा रहे नीतीश कुमार; ये है प्लानExit Poll को लेकर RJD के भीतर क्या चल रहा? तेजस्वी यादव ने फिर दिया रिएक्शन, कहा- अकेले लड़कर बिहार में...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।