CM नीतीश ने पटना के लोगों के लिए खोला पिटारा, 1024 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के मध्य क्षेत्र में 1024 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में सड़क निर्माण विद्युत संरचनाओं का आधुनिकीकरण छात्रावासों का जीर्णोद्धार और पटना हाट का निर्माण शामिल है। जेपी गंगा पथ के किनारे उद्यान परियोजना और विचरण पथ का निर्माण भी किया जाएगा जिससे पटना शहर में जनसुविधाएं बेहतर होंगी।
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना मध्य क्षेत्र के लिए 1024.77 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व कार्यारंभ किया। इन योजनाओं की घोषणा उन्होंने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से पटना शहरी (मध्य क्षेत्र) में आमलोगों को काफी फायदा होगा तथा बेहतर जनसुविधाएं मिलेगी।
सरपेंटाइन नाले पर भूमिगत नाला के साथ चार लेन की सड़क
पटेल गोलम्बर के पास आयोजित कार्यक्रम स्थल से मुख्यमंत्री ने 196.80 करोड़ रुपये लागत की पटेल गोलंबर से ईको पार्क के पश्चिमी छोर तक तथा इको पार्क के पूर्वी छोर से अटल पथ तक सरपेंटाइन नाले पर भूमिगत नाला के साथ 4 लेन सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
पटना शहरी क्षेत्र में 328.52 करोड़ की लागत से विद्युत संरचनाओं का आधुनिकीकरण
मुख्यमंत्री ने डाकबंगला चौक पर आयोजित कार्यक्रम स्थल से 328.52 करोड़ रुपये की लागत से पटना शहरी क्षेत्र में विद्युत संरचनाओं के आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण योजना के तहत बिजली के तारों को चरणबद्ध तरीके से भूमिगत करने की परियोजना का कार्यारंभ किया।
विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के छात्रावासों का जीर्णोद्धार
मुख्यमंत्री ने पटना साइंस कॉलेज स्थित न्यूटन हास्टल में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 30.02 करोड़ रुपये लागत की पटना शहर में स्थित विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रावासों का जीर्णोद्धार, आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का कार्यारंभ किया।
पटना हाट का शिलान्यास, मंदिरी नाला को जेपी गंगा पथ से जोड़ने को फोरलेन सड़क
मुख्यमंत्री ने जेपी गंगापथ पर आयुक्त कार्यालय के निकट आयोजित कार्यक्रम स्थल से 48.96 करोड़ रुपये की लागत से पटना गांधी मैदान के नजदीक पटना हाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त 52.28 करोड़ रुपए की लागत से मंदिरी नाला पर फोरलेन सड़क को जेपी गंगा पथ से जोड़ने हेतु संपर्क पथ के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।
जेपी गंगा पथ के दोनों किनारे समग्र उद्यान परियोजना
मुख्यमंत्री ने 387.40 करोड़ रुपये की लागत से गंगा नदी के किनारे दीघा से गांधी मैदान के बीच जेपी गंगा पथ के दोनों तरफ लगभग 7 किमी की लंबाई में ''जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना (फेज- 1)'' के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही 12.38 करोड़ रुपये की लागत की सभ्यता द्वार से कलेक्ट्रीयट घाट तक विचरण पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडुकलकट्टी, ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त डा. चंद्रशेखर सिंह व बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, मुख्य रूप से मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।