I.N.D.I.A से नाता टूटते ही बदली Nitish Kumar की वाणी, अब Hemant Soren के लिए कर दी ऐसी टिप्पणी
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी का शिकंजा कसने संबंधी पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। वहीं कांग्रेस के दावे को भी सीएम नीतीश ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि 10 फरवरी को सदन में राज्यपाल महोदय का अभिभाषण होगा और उसी दिन बहुमत सिद्ध किया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को एक साथ कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमारे किए काम का लोग झूठा श्रेय ले रहे हैं। जाति आधारित गणना हमने नौ दलों को साथ लेकर करायी। जबकि सात निश्चय-2 के तहत बिहार में नौकरियां दी गईं।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी ने कहा था कि उनके दबाव से ही नीतीश कुमार ने जाति आधारित गणना करायी। इधर, तेजस्वी गठबंधन टूटने के बाद लगातार बिहार में दी गई नौकरियों का श्रेय खुद ले रहे हैं। इसे 17 साल बनाम 17 महीने का काम कहकर प्रचारित किया जा रहा है।मुख्यमंत्री राजधानी पटना के सरदार पटेल भवन में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 10 फरवरी को सदन में राज्यपाल महोदय का अभिभाषण होगा और उसी दिन बहुमत सिद्ध किया जाएगा। फिर 12 फरवरी से बजट सत्र चलेगा।
हेमंत सोरेन पर पहले से आरोप, जांच स्वाभाविक
झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर ईडी का शिकंजा कसने संबंधी पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनपर चार्जेज तो बहुत दिन पहले से है, इस पर जांच स्वाभाविक है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस दावे पर कि उनके कहने पर जाति आधारित गणना करवायी, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब फालतू की बात है।
हमने नौ पार्टियों की सामूहिक बैठक में यह निर्णय लिया था। वर्ष 2019 और वर्ष 2020 में हमने बिहार विधानसभा और बिहार विधान परिषद में भी जाति आधारित गणना की बात कही थी।
इसके बाद वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलने गए थे। बाद में अपने स्तर पर हमने इसे करवाया। यह सबकुछ मेरा किया हुआ है, बेकार में इसका क्रेडिट कोई ले रहा है। हमने बहाली का काम भी किया है। यह सब सात निश्चय-2 में हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।