Patna News: पटना से चार दिन पहले लीक हुआ था 'सिपाही भर्ती परीक्षा' का पेपर, EOU ने चार्जशीट की दाखिल
पिछले साल आयोजित की गई सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) कर रही है। गुरुवार को इस मामले में ईओयू ने कई धाराओं में आईटी एक्ट के तहत चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले का मुख्य आरोपी संजीव मुखिया का बेटा डॉ. शिव उर्फ बिट्टू है और इसने ही अपने साथियों संग मिलकर परीक्षा से चार दिन पहले ही प्रश्न-पत्र हासिल किए थे।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Constable Recruitment Exam Paper Leak पिछले साल एक अक्टूबर को ली गई सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्न-पत्र पटना से ही लीक हुआ था। इस पूरे पेपर लीक का सरगना संजीव मुखिया का बेटा डॉ. शिव उर्फ बिट्टू है, जिसने अपने साथियों की मदद से परीक्षा के चार दिन पहले ही ट्रांसपोर्ट के दौरान प्रश्न-पत्र हासिल कर लिया था।
पूरे मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने इस मामले में धारा 420, 467, 468, 120 बी एवं आईटी एक्ट के तहत अपनी चार्जशीट गुरुवार को दाखिल कर दी है।
इसमें डॉ. शिव के अलावा मुख्य सहयोगी अश्विनी रंजन उर्फ सोनू, विक्की कुमार, अभिषेक के अलावा प्रिंटिंग प्रेस के मालिक एवं साजिश में शामिल प्रेस कर्मी के विरुद्ध भी आरोप-पत्र दाखिल किया गया है।
पटना से मोतिहारी लाए जा रहे थे प्रश्न पत्र
ईओयू के अनुसार, सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्न-पत्र परीक्षा से चार दिन पहले पटना से मोतिहारी ले जाया जा रहा था। पटना के वेयरहाउस में प्रश्न-पत्र लोड होने के बाद गाड़ी लगभग छह घंटे से ज्यादा समय तक पटना में ही रुकी थी।
जहां संजीव मुखिया गिरोह के सदस्यों ने जेनिथ लॉजिस्टिक एंड एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड के मुंशी रमेश कुमार और राहुल पासवान के साथ आपराधिक षड्यंत्र के तहत नौकरी एवं पैसे का प्रलोभन देकर गाड़ी के बक्सों एवं इनवेलप को खोलकर प्रश्न-पत्र प्राप्त कर लिया।
इसके बाद प्रश्न-पत्रों को साल्व कर अभ्यर्थियों से पैसे लेकर उत्तर कुंजी (आंसर-की) उपलब्ध करा दी गई। यही उत्तर कुंजियां परीक्षा के दिन विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।