Move to Jagran APP

Bihar Covid Update: पटना में खतरनाक स्‍तर के पार हुई कोरोना की संक्रमण दर, बिहार में 11 प्रत‍िशत बढ़े नए संक्रमित

Bihar Covid Cases Latest Update बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। लगभग हर रोज नए संक्रमितों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। पटना में संक्रमण की दर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के चेतावनी स्‍तर के दोगुने को भी पार कर गई है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Fri, 08 Jul 2022 07:13 AM (IST)
Hero Image
Bihar Covid Update News: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है। बीते पांच दिनों से संक्रमण के नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर राज्य में नए संक्रमितों की संख्‍या बढ़ी है। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को करीब 11 प्रतिशत इजाफा नए मरीजों की संख्‍या में हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने गुरुवार की शाम रिपोर्ट जारी कर बताया कि राज्य में 343 नए संक्रमित मिले हैं। पटना जिले में 186 नए केस सामने आए हैं। प्रदेश में अब सक्रिय केस बढ़कर 15 सौ के पार हो गए हैं। 

सवा लाख लोगों के सैंपल की जांच का दावा 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार-गुरुवार के बीच कोविड के 1,23,406 टेस्ट किए गए। रिपोर्ट के अनुसार पटना में 186 नए संक्रमित मिले हैं। भागलपुर में 25, खगडिय़ा में 16, पूर्णिया में 15 एवं सारण में 10 की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। इनके अलावा बांका में नौ, दरभंगा, नालंदा, रोहतास में सात-सात, अरवल, किशनगंज में छह-छह लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव निकली है।  

  • कोविड संक्रमण के मामले में कमी नहीं, मिले 343 नए पाजिटिव
  • राज्य में सक्रिय मामले 15 सौ के पार, पटना में 904 सक्रिय केस 
पटना में संक्रमण दर खतरनाक स्‍तर के पार 

पटना में 186 नए संक्रमित मिलने के बाद पटना जिले की संक्रमण दर 2.36, जबकि राज्य की संक्रमण दर 0.27 हो गई है। आपको बता दें कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन एक प्रत‍िशत से अध‍िक संक्रमण दर को खतरनाक मानता है। पटना जिले में वर्तमान में कुल सक्रिय केस 904 हो गई है। बीते 24 घंटे में पूर्व से कोविड संक्रमित रहे 158 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। विभाग के अनुसार प्रदेश में अब कोविड संक्रमण के सक्रिय मामले बढ़कर 1573 हो गए हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।