Bihar Corruption: इंजीनियर ने बेनामी संपत्ति में किया है खूब निवेश, SVU करीबियों की लिस्ट बनाकर करेगी पूछताछ
Executive Engineer Sanjeev Kumar Gupta विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) के हत्थे चढ़े साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के विद्युत सप्लाई डिवीजन के बांका में तैनात कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता ने अपनी काली कमाई से बेनामी संपत्ति में भी खूब निवेश किया है। यह निवेश किन-किन प्रदेशों और बिहार में कहां-कहां है इसकी टोह लेने के लिए विशेष निगरानी इकाई ने कुछ टीमों को जिम्मेदारी सौंपी है।
By Sunil RajEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 23 Sep 2023 12:34 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना: विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) के हत्थे चढ़े साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के विद्युत सप्लाई डिवीजन के बांका में तैनात कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता ने अपनी काली कमाई से बेनामी संपत्ति में भी खूब निवेश किया है।
यह निवेश किन-किन प्रदेशों और बिहार में कहां-कहां है इसकी टोह लेने के लिए विशेष निगरानी इकाई ने कुछ टीमों को जिम्मेदारी सौंपी है।संभावना है कि बेनामी संपत्ति का पता लगाने के लिए इंजीनियर गुप्ता के रिश्तेदारों और करीबियों से भी पूछताछ होगी।
कई विभागों-एजेंसियों से किया जा रहा संपर्क
इंजीनियर संजीव कुमार गुप्ता के ठिकानों पर गुरुवार को हुई छापामारी में दानापुर में फ्लैट, भागलपुर में मकान के साथ भागलपुर में 30 लाख रुपये की लागत वाला गोदाम सहित लाखों रुपये नकद और बैंक में जमा राशि की जानकारी मिली थी।एसवीयू के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बरामद संपत्तियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आयकर विभाग, निबंधन विभाग, के साथ वित्त मंत्रालय से भी संपर्क किया जा रहा है।
इंजीनियर गुप्ता ने परिवार के अलावा बेनामी नाम पर भी काफी संपत्ति अर्जित की है। इसके सत्यापन के लिए इंजीनियर के परिवार के साथ ही इनके करीबियों से भी पूछताछ होगी।एसवीयू को जिनसे पूछताछ करनी है, उन्हें सूचीबद्ध किया जा रहा है। बता दें कि एसवीयू ने गुरुवार को अपनी कार्रवाई में गुप्ता के ठिकानों से सात करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति बरामद की थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।