Bihar News: सावधान! मुनाफा कमाने का झांसा देकर हो रही ठगी, वीडियो लाइक कर पैसा बनाने के चक्कर में गंवा दिए 62 लाख; जानें पूरा मामला
वीडियो लाइक और मुनाफा के चक्कर में 62 लाख रुपये गंवाने का मामला सामने आया है। पीड़ितों की शिकायत पर साइबर थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि युवक के वाट्सएप पर अंजान नंबर से मैसेज आया और उनसे कहा गया कि वीडियो लाइक करने पर 150 रुपये मिलेंगे। इसके बाद उनके साथ ठगी कर ली गई।
जागरण संवाददाता, पटना। वाट्सएप पर मैसेज भेज यू-ट्यूब पर वीडियो लाइक कर रुपये कमाने और फिर टास्क पूरा कर कम समय में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर लगातार ठगी की घटनाएं हो ही है। इस तरह के गिरोह के जाल में फंसकर दो लोगों ने 62 लाख 87 हजार रुपये गंवा दिए।
पीड़ितों की शिकायत पर साइबर थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
18 नवंबर को फुलवारीशरीफ निवासी एक युवक के वाट्सएप पर अंजान नंबर से मैसेज आया कि यू-ट्यूब पर वीडियो लाइक कीजिए तो एक लाइक पर 150 रुपये मिलेंगे।
ठगों ने यूपीआई नंबर भी मांगा, जिसे उन्होंने दे दिया। फिर उन्हें वाट्सएप पर टेलीग्राम आइडी दिया गया। बोला गया कि यहां टास्क मिलेगा। उसे पूरा करने पर आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। इसके बाद ठग उन्हें तरह तरह का झांसा देने लगे। बोला गया कि टास्क पूरा करने पर पूरा पैसा मिल जाएगा।