Bihar Crime: राजधानी पटना में युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या, शव को ठेले पर लादकर ले गई पुलिस
Patna Crime News बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर रोड नंबर 21 में पार्क के पास शनिवार को दिनदहाड़े युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चीना कोठी मोहल्ला निवासी राजन कुमार के रूप में हुई है। मूलरूप से मधुबनी जिले के राजनगर के रहने वाले युवक की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
By Prashant KumarEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sat, 23 Sep 2023 06:56 PM (IST)
Bihar Crime News । जागरण संवाददाता, पटना: राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर रोड नंबर 21 में पार्क के पास शनिवार को दिनदहाड़े युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चीना कोठी मोहल्ला निवासी राजन कुमार (22) के रूप में हुई है।
राजन कुमार का चीना कोठा में ननिहाल है। वह मूलरूप से मधुबनी जिले के राजनगर का रहने वाला था। युवक की हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
क्या बोले पुलिस अधिकारी
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि राजन के साथ तीन अन्य युवक थे। सभी अक्सर यहां नशा करने के लिए एकजुट होते हैं। वे स्लम बस्ती के रहने वाले हैं। चारों के बीच आपस में बहस हुई, जिसके बाद एक युवक ने राजन पर लगातार चाकू से वार कर दिया।इधर, घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि प्रथमदृष्टया नशा करने को लेकर हुए विवाद में हत्या किए जाने की आशंका है। आरोपियों की पहचान की जा रही है।
सुबह 10:35 ऐसे घटी घटना
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, वारदात सुबह करीब 10:35 की है। राजन रोड नंबर 23 की तरफ से पार्क के पास पहुंचा था, जबकि तीन युवक पहले से पार्क के कुछ दूरी पर खड़े थे।आमना-सामना होते ही वे गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद उन्होंने राजन की पिटाई शुरू कर दी। तब वर्षा हो रही थी। सड़क पर लोगों की भीड़ नहीं थी। कुछ लोग वहां से गुजरे तो जरूर, मगर वे भीगने के डर से रुके नहीं।
देखते ही देखते पिटाई कर रहा एक युवक ने चाकू से राजन के गर्दन और आंख के नीचे वार किया, फिर उसके पेट में घोंप दिया। इसके बाद तीनों युवक भागने लगे। फिसलन के कारण चाकू लिया आरोपी लड़खड़ा गया तो उसने चप्पल वहीं छोड़ दी।इधर, खून से लथपथ राजन कुछ कदम दौड़े। वहां से एक बाइक सवार रोड नंबर 21 की तरफ जा रहा था। राजन उससे टकराया और जमीन पर गिर पड़ा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।