Bihar: शिक्षक दक्षता परीक्षा 18 जून को होगी, भूल से भी न करें ये गलती; नहीं तो नौकरी से धो बैठेंगे हाथ
Bihar Dakshata Exam 2023 18 जून को शिक्षक दक्षता परीक्षा होगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की निगरानी में यह परीक्षा होगी। इसके लिए राजधानी पटना में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां करीब 8 हजार नियोजित शिक्षक शामिल होंगे। (सांकेतिक तस्वीर)
By Dina Nath SahaniEdited By: Prateek JainUpdated: Mon, 12 Jun 2023 06:44 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना: 18 जून को शिक्षक दक्षता परीक्षा होगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की निगरानी में यह परीक्षा होगी। इसके लिए राजधानी पटना में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 8 हजार नियोजित शिक्षक शामिल होंगे।
शिक्षा विभाग ने कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। अगर नकल करते शिक्षक पकड़े गए तो नौकरी से बर्खास्त होंगे। परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी और सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
शिक्षा विभाग के मुताबिक, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एसीईआरटी) की संयुक्त निदेशक डॉ. रश्मि प्रभा, दूरस्थ शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार, सारण सीटीई के प्राचार्य डॉ. राम विनय पासवान, मुजफ्फरपुर के तुर्की सीटीई के प्राचार्य डॉ. इम्तियाज आलम, अध्यापक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ. स्नेहाशीष दास और समस्तीपुर के सीटीई के प्राचार्य तेज नारायण प्रसाद पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
अर्हता पूरी नहीं करनेवाले 2,405 नियोजित शिक्षक नहीं होंगे शामिल
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से ली जा रही दक्षता परीक्षा में 12,806 प्रारंभिक शिक्षकों को शामिल होना था, लेकिन इनमें से 2,405 नियोजित प्रारंभिक शिक्षक अर्हता पूरी नहीं करने की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, जबकि 1,341 शिक्षकों के आवेदन रिजेक्ट कर दिये गये हैं।
1,064 शिक्षकों के आवेदन संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा वेबसाइट पर स्वीकृत नहीं किये गये हैं। इस प्रकार परीक्षा में 7,996 शिक्षक शामिल होंगे।