Move to Jagran APP

Army Bharti: सेना भर्ती के लिए पहुंचे अभ्यर्थी मनमानी वसूली का शिकार, रेलवे स्टेशन पर हुआ जमकर बवाल

रविवार को दानापुर कैंट में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया था जिसे रद्द कर दिया गया। भर्ती रैली रद्द होने के बाद दानापुर स्टेशन में घर जाने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ की वजह से शौचालय संचालकों ने मनमानी वसूली करना शुरू कर दिया और अभ्यर्थियों से 2-5 रुपये की जगह 60-70 रुपये तक की वसूली की गई।

By Jitendra Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 18 Nov 2024 11:24 AM (IST)
Hero Image
आर्मी भर्ती के लिए दानापुर पहुंचे अभ्यर्थियों से मनमानी वसूली
संवाद सहयोगी, खगौल। रविवार को दानापुर कैंट में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें क्षमता से कई गुना ज्यादा लोग पहुंच गए। लोगों की भीड़ को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है। अब जिलों के आधार पर 28 नवंबर को सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा। वहीं दूसरी ओर रैली के लिए दानापुर पहुंचे अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। दानापुर रेलवे स्टेशन में शौचालय के उपयोग के लिए सरकारी दर से 30 गुना अधिक शुल्क वसूल किया गया।

भीड़ के साथ बढा शुल्क

दानापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए जैसे-जैसे अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ती गई शौचालय का शुल्क देख-रेख करने वाली एजेंसी के कर्मियों ने बढ़ा दिया। अभ्यर्थियों से 60 से 70 रुपये तक भुगतान कराया गया। इस दौरान मनमानी पैसा लेने के खिलाफ बवाल के बाद कुछ लोगों को पैसा वापस कर मामला शांत कराने का प्रयास किया गया।

रविवार सुबह की घटना

बिहार रेजीमेंटल सेंटर में आयोजित प्रादेशिक सेना भर्ती रैली अप्रत्याशित भीड़ के कारण स्थगित होने के बाद अभ्यथियों को घर वापस लौटने की जल्दबाजी थी। सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए दानापुर स्टेशन पहुंचे अभ्यर्थियों को शौचालय की तलब हुई। कम संख्या में शौचालय के कारण भीड़ बढ़ी तो संचालन करने वाली एजेंसी के कर्मियों ने दो रुपये की जगह 20 रुपये, कुछ से 30 तो कुछ से 60 रुपये वसूल करने शुरू कर दिए। मजबूरी ऐसी थी कि अभ्यर्थियों को मुंहमांगी रकम भु़गतान करना पड़ा।

यही नहीं विधिवत रजिस्टर में वसूल किया गया। अधिक राशि वसूली के खिलाफ जब हंगामा और इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने लगा तो कुछ अभ्यर्थियों का पैसा वापस किया गया। हालांकि, दैनिक जागरण इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

रेट चार्ट को कपड़े से ढका

सेना भर्ती रैली से वापस लौट रहे आरा निवासी अभ्यर्थी शाजिद ने बताया कि दानापुर रेलवे स्टेशन के शौचालय के उपयोग के लिए ज्यादा पैसा मांगने का विरोध करने पर कर्मी ने रेट बढ़ने की बात कही। बक्सर निवासी अभ्यर्थी रोहित राज ने बताया कि शौचालय की देखरेख करने वाला एजेंसी कर्मी ने रेट चार्ट कपड़े से ढक दिया था और 2 रुपये और 5 रुपये की जगह 60 रुपये वसूल रहा है।

अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए मौजूद कर्मियों के ऊपर शौचालय के इस्तेमाल के लिए नियमित मूल्य से कई गुना अधिक रुपये लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान कुछ लोगों के बीच हाथापाई भी शुरू हो गई। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया।

सेना भर्ती के लिए आए अभ्यार्थियों ने बताया कि शौच के लिए स्टेशन परिसर में बने शौचालय में नहाने और शौच करने के लिए 30 से 40 रुपये लिया जा रहा है। जीआरपी में शिकायत करने गए लोगों को पुलिस ने फटकार लगाकर भगा दिया।

दानापुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि स्टेशन परिसर में किसी प्रकार की शिकायत हो तो यात्री स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके अलावा स्टेशन पर मौजूद टीटीआई से भी शिकायत कर सकते हैं। शिकायत मिलने पर रेलवे जांच कर कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें

Bihar Weather: ठंड से ठिठुरा बिहार, अब सर्दी और बढ़ने के आसार; जानें IMD की ताजा वेदर रिपोर्ट

Bihta International Airport: 4 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बना लोगों का विरोध प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण से जुड़ा है मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।