Move to Jagran APP

Nitish Kumar: नीतीश कुमार को लेकर सस्पेंस... तेजस्वी यादव ने बुलाई आपात बैठक, पटना में सियासी हलचल तेज

नीतीश कुमार को लेकर सियासी हलचल तेज है। वहीं सस्पेंस भी बना हुआ है कि वो क्या फैसला लेंगे। दूसरी ओर लालू की पार्टी राजद भी अलर्ट मोड पर है। तेजस्वी यादव ने पटना में आपात बैठक बुलाई है। बैठक उनके आधिकारिक आवास पर चल रही है। राजधानी पटना में सियासी अटकलों का बाजार गर्म है। किसी भी पल बड़ी खबर आ सकती है।

By Agency Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 26 Jan 2024 06:17 PM (IST)
Hero Image
नीतीश कुमार को लेकर सस्पेंस... तेजस्वी यादव ने बुलाई आपात बैठक, पटना में सियासी हलचल तेज
एएनआई, पटना। बिहार की राजनीति कब-क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। सियासत का खेल पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है। नीतीश कुमार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके करीबी सहयोगियों के बीच पटना में पूर्व के आधिकारिक आवास पर एक बैठक चल रही है। यह बैठक बिहार के उपमुख्यमंत्री ने बुलाई थी।

बता दें कि जदयू के भाजपा नीत राजग में फिर से शामिल होने की अटकलों के तेज होने के बाद बिहार में राजनीतिक सस्पेंस बढ़ गया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि लोग आते-जाते रहते हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि बिहार में मौजूदा हालात कैसे होंगे।

'मुझे कोई जानकारी नहीं है'

इस सवाल पर कि क्या नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी, गिरिराज सिंह ने कहा, "लोग आते हैं और चले जाते हैं। हमें यह देखने के लिए इंतजार करना होगा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य कैसा होगा। मुझे कोई जानकारी नहीं है।"

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पटना में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के 'एट होम' स्वागत समारोह में भाग लेने के लिए पटना के राजभवन पहुंचे। उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, जबकि राजद नेता और कैबिनेट मंत्री आलोक मेहता कार्यक्रम में मौजूद थे।

तेजस्वी के नहीं आने पर क्या बोले CM?

जब पूछा गया कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राजभवन में आधिकारिक कार्यक्रम के लिए क्यों नहीं आए, तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "उन लोगों से पूछें जो नहीं आए।" इससे पहले आज, एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए राज्य में राजनीतिक परिदृश्य पर गहरी नजर रख रहा है और स्थिति पर चर्चा करने और उस पर कार्रवाई करने के लिए बैठकें कर रहा है।

'मैं दिल्ली जा रहा हूं...'

उन्होंने कहा, "लोजपा (रामविलास) राज्य के राजनीतिक परिदृश्य पर हर पल नजर रख रही है। हमने मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए कल एक बैठक भी की। जहां तक ​​राजग गठबंधन का सवाल है, पार्टी ने मुझे निर्णय लेने की जिम्मेदारी सौंपी है।" उन्होंने कहा, "हम अगले 2-3 दिनों के कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं और दिल्ली जा रहे हैं। जो भी फैसला होगा, एलजेपी और बीजेपी मिलकर लेंगे।"

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कहा कि राजनीति में दरवाजे कभी भी "स्थायी रूप से" बंद नहीं होते हैं। इससे पहले, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि सत्तारूढ़ महागठबंधन (महागठबंधन) सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: मंद-मंद मुस्कान... मगर बॉडी लैंग्वेज में हल्की बेचैनी! नीतीश का ये VIDEO कुछ तो कह रहा है

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar : नीतीश कुमार के पास है बिहार विधानसभा की चाबी? 125 का फॉर्मूला सब पर पड़ेगी भारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।