Move to Jagran APP

तेजस्वी ने नितिन गडकरी से मांगी सड़क परियोजनाएं, केंद्रीय मंत्री ने थमाई हाइड्रोजन कार; बोले- ट्राई करके देखो

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को दिल्‍ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलने पहुंचे। तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी से बिहार के लिए सड़क परियोजनाओं की मांग की। इस दौरान गडकरी ने अपनी हाइड्रोजन कार की चाबी थमाते हुए तेजस्वी को ट्राई करने के लिए कहा तो उन्होंने हाइड्रोजन कार में एक राइड भी ली।

By Jagran NewsEdited By: Deepti MishraUpdated: Thu, 24 Aug 2023 03:52 PM (IST)
Hero Image
दिल्‍ली में बिहार के डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव गडकरी से मुलाकात करने के बाद।
 एएनआई, पटना/ नई दिल्‍ली: बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने गुरुवार को दिल्‍ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके दिल्‍ली स्थित आवास पर मुलाकात की। 

बैठक के बाद डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने कहा कि नितिन गडकरी के साथ वार्ता अच्‍छी रही। कई रुकी परियोजनाओं को गति देने पर बात हुई।

इसके साथ ही उन्‍होंने नितिन गडकरी की हाइड्रोजन कार में सैर भी की।  जब पत्रकारों ने कार के बारे में पूछा तो तेजस्‍वी ने कहा कि यह नितिन गडकरी की हाइड्रोजन कार है। केंद्रीय मंत्री ने मुझसे कहा कि ट्राई करके देखिए।

डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, ''केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ उनकी मुलाकात सकारात्‍मक रही। बिहार में पिछले 11-12 साल से रुकी परियोजनाओं को गति देने के बारे में बात की, जिस पर उन्होंने सहमति जताई है।''

तेजस्‍वी ने कहा, ''हमने गडकरी को बताया कि बिहार में एक भी एक्‍सप्रेसवे नहीं है तो इस पर भी वह काफी सकारात्‍मक नजर आए।''

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।