Move to Jagran APP

बिहार में आज से होगी पांचवीं कक्षा तक के बच्‍चों की पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने की है विशेष व्‍यवस्‍था

Bihar School News बिहार के सरकारी विद्यालयों के पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की पढ़ाई सोमवार से दोपहर बाद तीन से पांच बजे तक दूरदर्शन बिहार पर शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Mon, 28 Jun 2021 06:15 AM (IST)
Hero Image
बिहार में दूरदर्शन के जरिये पढ़ेंगे पांचवीं तक के बच्‍चे। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar School News: बिहार के सरकारी विद्यालयों के पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की पढ़ाई सोमवार से दोपहर बाद तीन से पांच बजे तक दूरदर्शन बिहार पर शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हालांकि इस पढ़ाई का लाभ वही बच्चे उठा पाएंगे, जिनके घरों में टीवी सेट लगे हैं। मौजूदा समय में कोरोना महामारी के चलते सभी विद्यालय बंद हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित है। स्‍कूल खुलने की उम्‍मीद अगले महीने से है, हालांकि प्राथमिक कक्षाओं के खुलने के लिए जुलाई के आखिरी हफ्ते तक इंतजार करना पड़ सकता है, वह भी तब जब कोरोना के मामले अभी की तरह ही घटते रहें। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसके लिए आश्‍वासन दिया है।

इन चैनलों पर उठा सकते हैं क्‍लास का लाभ

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के मुताबिक सरकारी विद्यालयों के बच्चों को पढ़ाई को लेकर 'मेरा दूरदर्शन, मेरा विद्यालय' कार्यक्रम तैयार किया गया है। पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए दूरदर्शन बिहार पर संचालित होने वाली कक्षाएं टाटा स्काई-1196, डिश टीवी-1565,डीडी फ्री डिश-70, एयरटेल-669, वीडियोकान डी2एच-864, सन डाइरेक्ट-1565, रिलायंस डिजिटल-423 चैनलों पर भी उपलब्ध है। इससे पहले 10 से 11 बजे तक कक्षा नौवीं से दसवीं के विद्यार्थियों की दो कक्षाएं एक घंटे की दूरदर्शन बिहार पर लगती हैं। 11 से 12 बजे तक कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं दूरदर्शन पर लगती हैं।

72 हजार स्‍कूलों में होती है पांचवीं तक की पढ़ाई

यहां बता दें कि राज्य में करीब 72 हजार सरकारी विद्यालयों में पहली से पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है। इनमें 43 हजार विद्यालयों में पहली से पांचवीं कक्षा तक कक्षाएं संचालित होती हैं, जबकि शेष 29 हजार विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ाई होती है। पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की कुल संख्या एक करोड़ 68 लाख है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।