बिहार के 178 अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों की संबद्धता हुई रद्द, स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का क्या होगा ?
बिहार के 178 माध्यमिक विद्यालयों और तीन माध्यमिक विद्यालयों की संबद्धता रद्द कर दी गई है। शिक्षा विभाग के मुताबिक इन स्कूलों के प्रबंधन पर जांच पदाधिकारी को सहयोग नहीं करने विद्यालय को पूर्णत बंद रखने और नामांकन शून्य होने के आरोप सिद्ध हुए हैं। इन स्कूलों पर विद्यालय संबद्धता नियमावली 2011 के मानकों की अवेहलना करने के आरोप सिद्ध हुए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 29 Oct 2023 02:16 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्य के 178 अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों की संबद्धता निलंबित और तीन माध्यमिक विद्यालयों की संबद्धता रद्द कर दी है।
यह निर्णय शनिवार को परीक्षा समिति के नव गठित शासी निकाय की बैठक में किया गया। इसकी अध्यक्षता परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने की।
निलंबित स्कूल के छात्रों का क्या होगा ?
बैठक में समिति ने 14 उच्च माध्यमिक एवं प्लस टू व इंटरस्तरीय महाविद्यालयों की संकायवार सीटों का निर्धारण किया। वहीं, एक संस्थान को संबद्धता प्रदान की गई है।निलंबित व रद्द विद्यालयों के विद्यार्थियों को शीघ्र ही निकट के विद्यालयों से संबद्ध किया जाएगा, ताकि उनकी पढ़ाई बाधित न हो। मानक के अनुरूप भूमि नहीं होने के कारण तीन माध्यमिक विद्यालयों की संबद्धता रद्द की गई है।
मानकों को पूरा नहीं करने पर किया निलंबित
इन स्कूलों के प्रबंधन पर जांच पदाधिकारी को सहयोग नहीं करने, विद्यालय पूर्णत: बंद रखने तथा नामांकन शून्य होने के आरोप भी सिद्ध हुए हैं। वहीं, 178 माध्यमिक विद्यालय संबद्धता नियमावली 2011 के मानकों का पूरा नहीं कर रहे थे।इनके वर्ग कक्ष, शिक्षक, प्रयोगशाला, कंप्यूटर कक्ष, कंप्यूटर, बिजली की व्यवस्था, प्रसाधन कक्ष तथा शिक्षक व छात्राओं के लिए कामन रूम आदि मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। इस कारण इनकी संबद्धता निलंबित की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।