ब्रिलियंट शोधार्थियों के लिए खुशखबरी, हर महीने खाते में आएंगे 15 हजार; बिहार सरकार ने कर दी घोषणा
Bihar News बिहार के शिक्षा विभाग ने शोधार्थी के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। बिहार सरकार मुख्यमंत्री शोध-वृत्ति योजना पर 100 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। अब सरकार बिहार में मेधावी शोधार्थियों को हर महीने 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता देगी। पहले सरकार शोधार्थियों को केवल 10 हजार रुपये देती थी जिसे बढ़ा दिया गया है।
राज्य ब्यूराे, पटना। राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में बिहार सरकार मुख्यमंत्री शोध-वृत्ति योजना लागू करने जा रही है। इस योजना पर 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इस राशि से राज्य के मेधावी शोधार्थियों को वित्तीय सहायता दी जाएगी। चयनित शोधार्थी को 15 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। पहले शोधार्थी को 10 हजार रुपये प्रतिमाह देने का प्रस्ताव था।हाल में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में बिहार उच्चतर शिक्षा परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री शोध-वृत्ति योजना संबंधी प्रस्ताव को सहमति मिली थी। उसके बाद इस योजना को लेकर विस्तृत प्रस्ताव तैयार हुआ।
प्रस्ताव के अनुसार, सभी विषयों में प्रत्येक वर्ष बिहार के मेधावी विद्यार्थियों को पीएचडी करने के लिए शोध-वृत्ति प्रदान की जाएगी।शोध-वृत्ति योजना के तहत, पीएचडी करने वाले शोधार्थियों का चयन विश्वविद्यालयों की कमेटी करेगी। विश्वविद्यालय के स्तर से चयनित शोधार्थियों के नामों की अनुशंसा शिक्षा विभाग को भेजेगी।
स्नातकोत्तर संकायों से जुड़े सभी विषयों में प्रत्येक वर्ष चार सौ से ज्यादा शोधार्थियों को पीएचडी करने के लिए फेलोशिप प्रदान की जाएगी। शोधार्थी के खाते में फेलोशिप की राशि भेजी जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।