Bihar News: विश्वविद्यालयों के शिक्षक व कर्मियों के लिए बड़ी खबर! अब सीधे शिक्षा विभाग करेगा वेतन का भुगतान
बिहार के सभी विश्वविद्यालयों और उनके अधीनस्थ अंगीभूत अल्पसंख्यक घाटानुदानित कॉलेजों के शिक्षक-कर्मियों को उनके खाते में शिक्षा विभाग द्वारा सीधे वेतन भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को निर्देश जारी किया गया। साथ ही सीधे वेतन भुगतान की व्यवस्था को अमल में लाने के लिए विश्वविद्यालयवार वेतन पर्ची बनाने वाले जांच करने और स्वीकृति देने वाले पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।
राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। बिहार के सभी विश्वविद्यालयों एवं उनके अधीनस्थ अंगीभूत, अल्पसंख्यक घाटानुदानित महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को भी उनके खाते में शिक्षा विभाग द्वारा सीधे वेतन भुगतान किया जाएगा।
इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को निर्देश जारी किया गया। साथ ही, सीधे वेतन भुगतान की प्रस्तावित व्यवस्था पर अमल लाने हेतु विश्वविद्यालयवार वेतन पर्ची बनाने वाले (मेकर), जांच करने (चेकर) एवं स्वीकृति देने (एप्रूवर) पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है, जो शिक्षकों एवं कर्मियों को वेतन भुगतान हेतु हर माह विश्वविद्यालयों में कार्य करेंगे।
क्या है शिक्षा विभाग का निर्देश?
उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी के निर्देश के मुताबिक, विभाग के सहायक प्रशाखा पदाधिकारी संजीव कुमार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा, मगध विश्वविद्यालय बोधगया और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में मेकर और प्रशाखा पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार दास को जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय और मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय में मेकर बनाया है। इन विश्वविद्यालयों के लिए प्रशाखा पदाधिकारी आलोक कुमार को चेकर नियुक्त किया है।ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, पटना विश्वविद्यालय, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय और मुंगेर विश्वविद्यालय में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी प्रभात कुमार सिंह को मेकर बनाया गया है।वहीं, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार को बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा, पूर्णिया विश्वविद्यालय, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में मेकर बनाया गया है।
इन विश्वविद्यालयों को सहायक प्रशाखा पदाधिकारी प्रभात कुमार सिंह को चेकर नियुक्त किया गया है। इन सभी विश्वविद्यालयों के लिए एक एप्रूवर उप निदेशक दिवेश कुमार चौधरी को नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें : उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें आवेदन, ये है अंतिम तारीखबिहार में फिर खुलने वाला है नौकरी का पिटारा! सरकार ने सभी विभागों को दिया ये निर्देश, तैयारी में जुटे अधिकारी
पटना यूनिवर्सिटी में मर्डर के बाद प्रशासन का सॉलिड प्लान, अब नहीं दोहरा पाएगा कोई हर्ष हत्याकांड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।