Bihar Sanskrit School: अभिलेख नहीं उपलब्ध कराने पर 1659 संस्कृत स्कूलों पर होगी कार्रवाई, शिक्षा विभाग ने दिया आदेश
Bihar Sanskrit School News शिक्षा विभाग के मुताबिक संबंधित संस्कृत विद्यालयों द्वारा अभिलेख उपलब्ध कराने में रुचि नहीं दिखायी जा रही है। इसके कारण विभागीय स्तर पर अब संबंधित विद्यालयों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। इन विद्यालयों के करीब 13 हजार शिक्षकों तथा कर्मियों का पंचम व षष्ठम वेतन पुनरीक्षण के अनुरुप वेतन निर्धारण किया जाना है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Sanskrit School राज्य सरकार को अभिलेख नहीं उपलब्ध कराने वाले 1659 राजकीय संस्कृत विद्यालयों पर कार्रवाई होगी। इसाके लिए शिक्षा विभाग ने संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया है।
इसके मुताबिक अनुदान पर संचालित संस्कृत विद्यालयों से उनके यहां कार्यरत शिक्षकों तथा कर्मचारियों के वेतन निर्धारण हेतु अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा गया था जो दो माह में उपलब्ध नहीं कराये गए।
ऐसे विद्यालयों पर होगी कार्रवाई
शिक्षा विभाग के मुताबिक, संबंधित संस्कृत विद्यालयों द्वारा अभिलेख उपलब्ध कराने में रुचि नहीं दिखायी जा रही है। इसके कारण विभागीय स्तर पर अब संबंधित विद्यालयों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।इन विद्यालयों के करीब 13 हजार शिक्षकों तथा कर्मियों का पंचम व षष्ठम वेतन पुनरीक्षण के अनुरुप वेतन निर्धारण किया जाना है।इसके लिए पूर्व अंकेक्षण कोषांग द्वारा एक माडल प्रपत्र संस्कृत विद्यालयों को भेजा गया था जिसे भरकर अभिलेख जमा कराना था। अभिलेख सत्यापन के बाद संबंधित शिक्षकों व कर्मियों को वेतन की अंतर राशि का भुगतान किया जाना है।
ये भी पढ़ें- KK Pathak: शिक्षा विभाग का जबरदस्त एक्शन! इस एक गलती पर कट गया सैकड़ों शिक्षकों का वेतनये भी पढ़ें- KK Pathak के विभाग और राजभवन में फिर तनातनी! इधर बजट पर कैंची, उधर गवर्नर ने मांग ली ये रिपोर्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।